Oppo Find N5: पिछले कुछ समय में एक से बढ़कर एक फोल्डेबल स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में एंट्री हुई है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में एक और धमाकेदार फोल्डेबल फोन दस्तक देने को तैयार। अपकमिंग फोन दिग्गज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो लेकर आ रही है जिसका नाम Oppo Find N5 होगा।
Oppo Find N5 की सबसे बड़ी खास बात इसका डिजाइन है। कंपनी की मानें तो यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले दो सप्ताह के अंदर चीन के मार्केट में उतार सकती है। तो चलिए इस फ़ोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।
भारत में कब होगा लांच ?
दरअसल, OPPO ने आधिकारिक तौर पर एक Weibo पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार कंपनी इस फोन को अगले दो सप्ताह में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा भारत में इसके लॉन्च होने की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कंपनी का दावा है कि, इस फ़ोन 19 से 21 फरवरी के बीच लॉन्च कर सकती है।
Oppo Find N5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 8 इंच का 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 7-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट को शामिल किया जा सकता है, और ये ColorOS 15 लेयर के साथ Android 15 पर रन हो सकता है।
फोन में 50 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 मेगापिक्सल (3X) पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन 5,700mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है, और 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जा सकता है।
कैमरा में किया गया बदलाव
कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Find N5 में बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें टेलीफोटो मैक्रो कैमरा भी दिया जा सकता है, जिससे यूजर्स को बेहतर ज़ूम और क्लियरिटी मिलेगी।
सैमसंग को देगा जोरदार टक्कर
यह फोन सीधे सैमसंग के फोल्ड 6 फोन को टक्कर देने जा रहा है। चिपसेट में भी ओप्पो का डिवाइस काफी ज्यादा फास्ट होने वाला है। वहीं, थिकनेस के मामले में तो ये फोन गूगल और ऑनर को भी पीछे छोड़ देगा। इस नए Foldable Phone ने कई स्मार्टफोन कंपनियों की नींद उड़ा दी है।
ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy F16 5G का लांच डेट हुआ कन्फर्म, Flipkart पर जारी हुआ टीजर!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !