Auto Expo 2025: स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ Gixxer SF 250 Flex Fuel, जानें कीमत!

Suzuki ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी नई Gixxer SF 250 Flex Fuel को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत Mobility Global Expo 2025 में 250 cc bs6 इंजन वाली इस मोटरसाइकिल को लांच किया है। इसे 85 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंड वाले फ्यूल पर चलाया जा सकता है। साथ ही, यह बाइक दमदार इंजन 27.9 पीएस ताकत ई85 फ्यूल के साथ बनाता है। वहीं ई20 फ्यूल के साथ इसकी ताकत 27.2 पीएस हो जाती है। तो चलिए इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Gixxer SF 250 Flex Fuel का डिजाइन 

डिजाइन की बात करे तो यह बाइक पूरी तरह से स्पोर्टी और एयरोडायनामिक के लेंस है। इसमें कस्टमर को LED हेडलाइट और LED टेल लाइट दिए गए हैं, जो ना सिर्फ स्टाइलिश हैं। बल्कि रोड पर अधिक विजिबिलिटी भी प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं, बाइक के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें स्पोर्टी डुअल मफलर भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इस मोटरसाइकिल में स्प्लिट-सीट डिजाइन और डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। 

Gixxer SF 250 Flex Fuel में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स 

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 फ्लैक्स फ्यूल के साथ इंजेक्टर, फ्यूल पंप और फ्यूल फिल्टर को ई85 फ्यूल दिया गया है,  जो e85 fuel के लिए बदले गए हैं। साथ ही बाइक के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और डुअल मफलर दिए गए हैं। इसके अलावा स्प्लिट सीट डिजाइन, डुअल चैनल एबीएस, साइड स्टैंड इंटरलॉक स्विच और सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। 

Gixxer SF 250 Flex Fuel का माइलेज 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुजुकी ने अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्सेस 125 को भी नए रूप-रंग में लांच किया है। इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ ही बेहतर माइलेज और फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 95 किमी तक की रेंज देता है। इसकी अधिकतम गति 71 किमी प्रति घंटा है। 

Gixxer SF 250 Flex Fuel की कीमत 

कीमत की बात करें तो नए सुजुकी एक्सेस स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 81,700 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास बताई जा रही है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹93,300 (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है।

ये भी पढ़े ! TVS Jupiter CNG: लांच हुआ दुनियां का पहला  CNG स्कूटर, मिलेगा 226 km तक का जबरदस्त रेंज!

Notifications Powered By Aplu