UPSC CSE Notification 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही हैं। दरअसल, साल 2025 में होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन आज यानी 22 जनवरी 2025 को जारी करने वाला है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अगर कोई इच्छुक उम्मीदवार UPSC CSE Prelims का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, वे यूपीएससी की वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कब होगी UPSC Prelims की परीक्षा
UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा के माध्यम से उम्मीद्वार IAS, IFS और IPS जैसे ऑफिसर बन सकते है। हालांकि, UPSC द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर में पहले ही परीक्षा की तारीख बता दी गई थी। जारी कैलेंडर के मुताबिक, UPSC सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स UPSC की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।
कैसे करें UPSC 2025 के लिए आवेदन
- UPSC फॉर्म भरने के लिए उम्मीद्वार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest News में जाएं।
- इसके अगले पेज पर OTR One Time Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर डालें नहीं तो पहले OTR रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आप UPSC CSE 2025 Exam Application के लिंक पर जाना होगा।
- अब आप यहाँ से आवेदन फॉर्म भर सकते है।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
मेन्स और इंटरव्यू कब होगी
खबरों के मुताबिक, UPSC CSE 2025 में हिस्सा लेने वाले उम्मीद्वार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करना होगा। इसके बाद वह मेन्स एग्जाम में बैठ सकते है, जोकि 22 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। अब बात आती है इंटरव्यू का। इंटरव्यू देने के लिए कैंडिडेट को मेन्स एग्जाम में सफल होना बेहद जरूरी है। उसके बाद ही वह इंटरव्यू दे सकते है, जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
किस कैटेगरी के कैंडिडेट कितनी बार एग्जाम दे सकते है
UPSC सिविल सेवा में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 6 बार परीक्षा में शामिल हो सकते है। वही, OBC और PWBD श्रेणी के अभ्यर्थियों को एग्जाम में 9 बार बैठने का मौका मिलता है। इसके आलाव SC और ST श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कोई अटेंप्ट लिमिट नही की गई है।
ये भी पढ़े ! SSC MTS Result: जारी हुआ एसएससी एमटीएस 2024 का रिजल्ट, ssc.gov.in पर इन टिप्स से कर पाएंगे डाउनलोड!