Airtel यूजर्स को लगा जोर का झटका, कंपनी ने इन 2 प्लान्स से हटाया इंटरनेट की सुविधा!

Airtel Recharge Plans: इंडियन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेशानुसार वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स को लांच कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एयरटेल ने कोई नए प्लान्स लांच नहीं किए हैं, बल्कि TRAI की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने मौजूदा प्लान्स को ही मॉडिफाई कर दिया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है 

Airtel का 509 रुपये का प्रीपेड प्लान

दअरसल, कंपनी ने इस प्लान में अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS की सुविधा को शामिल किये हैं, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। इसके आलावा अतिरिक्त एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर मुफ्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स भी शामिल हैं। एयरटेल के अनुसार, इस वॉयस और SMS-ओनली प्लान की प्रभावी कीमत लगभग 167 रुपये प्रति माह है। पहले इस प्लान में 6GB डेटा भी शामिल था।

Airtel का 1999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल उपयोगकर्ताओं के लिए, कंपनी ने 1,999 रुपये का वार्षिक प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 SMS के साथ आता है, जिसकी वैधता 365 दिनों की है। अतिरिक्त एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर मुफ्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं। पहले इस प्लान में 24GB डेटा भी शामिल था।

दोनों प्लान्स से हटाया डाटा फीचर 

एयरटेल ने अपने दोनों ही मौजूदा प्लान्स से बंडल डेटा लाभ हटा दिया है। वही, इंडियन मार्केट में उनकी कीमतें समान रखी हैं। यह एयरटेल के निकट भविष्य के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) लक्ष्य 300 रुपये को ध्यान में रखते हुए टैरिफ समायोजन के रूप में देखा जा सकता है। 

हालांकि इसके साथ ही एयरटेल की तरफ से सैटेलाइट नेटवर्क पर भी काम किया जा रहा है। बहुत जल्द यूजर्स को फास्ट इंटरनेट मिल सकता है। दरअसल कंपनी की तरफ से अभी स्पेक्ट्रम का इंतजार किया जा रहा है। एक बार हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े ! Jio का 28 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जो देगा 1GB डाटा के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग!