Ronit Roy Security Agency: बीते दिन 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद घर की सिक्योरिटी को टाइट कर दी गई है। हमले के बाद एक्टर पूरे 5 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद 21 जनवरी को एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर लाया गया। रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान की सुरक्षा का जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी के साथ में सोफा गया है। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते है।
रोनित रॉय को सोपि गई सुरक्षा की जिम्मेदारी
पिछले कई सालो में टीवी और फिल्मों में कलाकार रोनित रॉय ने एक अलग ही पहचान बनाई। अभी खबरों आ रही है कि, एक्टर सैफ अली खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक्टर रोनित रॉय को दे दी गई है। हालाँकि, सैफ अली खान के आसपास लीलावती हॉस्पिटल और उनके घर में देखा गया। असल में एक्टिंग करने के अलावा रोनित रॉय एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक भी हैं, वह लगभग कई सालों से इस एजेंसी को चला रहे हैं।
इन किरदारों में दिखाई दीए रोनित
अगर बात करे एक्टिंग की तो रोनित रॉय नेगेटिव से लेकर पॉजिटिव हर तरह के किरदार फिल्मों में कर चुके हैं। साल 2024 में वह फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में दिखे थे। इसके आलावा, रोनित रॉय टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के जरिए भी काफी फेमस हुए थे। जबकि उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्मों से ही की थी।
ये भी पढ़े ! Saif Ali Khan का हमलावर हुआ अरेस्ट, अपराधी मो. शरिफुल इस्लाम शहजाद का क्या था प्लान!
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी देते है सुरक्षा
एक्टर सैफ अली खान को ही रोनित रॉय सिक्योरिटी नहीं दे रहे हैं। लेकिन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी अमिताभ बच्चन के अलावा कई और नामी बॉलीवुड एक्टर्स को सुरक्षा देती है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि, रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी जिन कलाकारों को सिक्योरिटी देती है, उसमें आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई कलाकार शामिल है।
सैफ को आई थी 2 गंभीर चोट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बीते गुरुवार की शाम बांद्रा स्थित घर पर एक लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिसके बाद से एक्टर को काफी गंभीर चोटें आईं थी। ऐसे में सैफ को 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल वह अपने घर में मौजूद हैं।
ये भी पढ़े ! जख्मी हालत में सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को इनाम में मिली मोटी रकम, जानें पूरा मामला!