ब्रांड कंपनी सैमसंग आज यानी 22 जनवरी 2025 को अपना नया सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को शामिल किया गया है। इसमें एकदम नए स्लिम मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कंपनी का दावा है कि, Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा सेटअप iPhone 16 Pro Max से कई गुना बेहतर होगा। तो चलिए इस फोन के फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानते है।
Samsung S25 Ultra सीरीज आज होगा लांच
कंपनी का दावा है, Samsung S25 Ultra सीरीज के सभी मॉडलों में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इनमें लेटेस्ट गैलेक्सी AI फीचर भी शामिल किये जाने की बात कही थी। लॉन्च से पहले कई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि, जिससे फोन के बारे में कई तरह की जानकारी मिली है। कंपनी, इस सीरीज के सभी फ़ोन को आज अनपैक्ड इवेंट में लांच करेगी।
Samsung S25 Ultra सीरीज के एक्सपेक्टेड फीचर्स
दरअसल, कंपनी ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को कई सालों की तरह टॉप-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में शामिल करेगा। इस फोन में यूजर को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 6.8 या 6.9 इंच का एमोलेड QHD+ पैनल देखने को मिल सकता है।
फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इसमें 200MP का मेन वाइड कैमरा, 50MP का 5x टेलीफोटो लेंस, 3x टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। बाकि फीचर्स को लेकर कंपनी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
मिलेगा iPhone 16 Pro Max से शानदार कैमरा
Apple की कंपनी ने आईफोन 16 प्रो सीरीज में 48 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई दमदार कैमरा सेटअप दिया है। ऐसे में Samsung S25 Ultra सीरीज में उम्मीद जताई जा रही है कि, इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें नए सेंसर दिए जाएंगे।
इस सीरीज में 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/1.9 अपर्चर के साथ 1/2.52 इंच के ISOCELL JN3 सेंसर से लैस दिए जा सकता है, जो 16 प्रो मैक्स के f/2.2 अपर्चर वाले 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर से बेहतर है।
As Samsung unveils the #GalaxyS25Ultra, the Galaxy S24 Ultra is heavily discounted to ₹99,990 on Amazon. It features top-tier specs, but waiting for the S25 Ultra may be prudent due to potential performance upgrades and further price cuts.https://t.co/2bObJZ6KcO
— Mint (@livemint) January 22, 2025
ये भी पढ़े ! गेमर्स और फोटोग्राफर्स के लिए मिशाल बनकर आया Realme 14 Pro 5G फ़ोन, देखें इसके फीचर्स!