Prateik Priya Wedding: वैलेंटाइन डे पर प्रतीक और प्रिया एक-दूजे के हुए, दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर रचाई शादी!

Prateik Priya Wedding: बागी 2’ फेम एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लिए हैं। प्रतीक और प्रिया ने घर में ही एक प्राइवेट वेडिंग की है, जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है। प्रतीक और प्रिया ने इस दौरान बॉलीवुड कपल्स की तरह मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं, जिसमें वो दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Prateik Priya Wedding
Prateik Priya Wedding

शादी के दौरान इतने भावुक क्यों हुए प्रतीक बब्बर

दरअसल, शादी के दौरान बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर भावुक होते हुए दिखे। सामने आई पहली फोटोज में देखा जा सकता है कि, प्रतीक और प्रिया एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी फोटोज में बब्बर अपनी प्रेमिका को गले लगाते हुए भावुक दिखें। एक फोटोज में तो दोनों ही पवित्र हवन की अग्नि में आहुति देते हुए नजर आएं। 

कपल ने घर पर ही क्यों लिए सात-फेरे

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने मुंबई के बांद्रा में स्थित दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के घर पर एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी की है। इतना ही नहीं इस शादी में प्रतीक ने अपने पापा राज बब्बर तक को इंवाइट नहीं किया था। वोग इंडिया से बातचीत में एक्टर ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम एक ‘घर की शादी’ चाहते थे, और यहाँ मेरे जीवन के प्यार से शादी करना – पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर – आत्मा में उसे सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था।’

शादी में परिवार को क्यों नहीं बुलाया 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पिछले छह महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है। खबरों के मुताबिक, भाई आर्य बब्बर ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद से क्यों दूर कर लिया। उन्होंने कहा कि ये पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है। आर्य के हिसाब से परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वो पर्याप्त नहीं कर पाए। 

दुल्हन को लिपलॉक करते नजर आए एक्टर

‘एक दीवाना था’ फेम एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत शादी की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं, दोनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए प्रतीक बब्बर ने कैप्शन में लिखा है, “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा।”

ये भी पढ़े ! Urfi Javed Engaged: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई?, जानें सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो का सच!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !