Valentine’s Gift for Husband: इस वैलेंटाइन डे पर अपने पति को जरूर दें ये गिफ्ट, प्यार जताने का सुनहरा अवसर!

Valentine’s Gift for Husband: प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे भारत समेत दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है। ये खास दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ही नहीं है, बल्कि उन सभी प्यारे रिश्तों के लिए है, जो दिल से जुड़ते हैं। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। 

सभी की चाहत होती है कि वो अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए बेहतर से बेहतर गिफ्ट दें। ऐसे में अगर आप भी अपने पति को गिफ्ट देना चाहतें हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आपकी गिफ्ट देने की कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी।

Valentine's Gift for Husband
Valentine’s Gift for Husband

ट्रिप की प्लानिंग

अपने पार्टनर के साथ एक ऐसी सुहावने जगह में यात्रा करें जो आपको ढेर सारी यादें संजोकर दें। इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को एक कपल यात्रा पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं। पहाड़ों या समंदर किनारे की एक रोमांटिक ट्रिप ले सकते हैं जो आपके मूड के साथ साथ आपके रिश्ते को भी अच्छा कर सके।

अपने पति को स्मार्टवॉच दें 

अपने पार्टनर को वेलेंटाइन डे वीक में एक सुंदर स्मार्ट वॉच गिफ्ट दे सकते हैं। स्मार्ट वॉच में टाइम के साथ साथ कई अन्य फीचर भी होते हैं। गिफ्ट को और ख़ास बनाने के लिए आप एक जैसी दो स्मार्ट वॉच भी ले सकते हैं, जिसे आप दोनों पहन सकें। बाज़ार में कई किफ़ायती स्मार्ट वॉच के विकल्प मिल सकते हैं जो आपको गिफ्ट करने में मदद करेंगे।

Valentine's Gift for Husband
Valentine’s Gift for Husband

पार्कर वेक्टर गोल्ड फाउंटेन पेन दे सकते है 

यह एलिगेंट डिजाइन वाला पार्कर पेन है। इस पेन में गोल्ड प्लेटेड बॉडी दी गई है, जिसमें स्टेनलेस स्टील की नि‍व लगी है। यह Parker Vector Gold Fountain Pen आप अपने हस्बैंड या फिर बॉयफ्रेंड को इस वैलेंटाइन पर गिफ्ट करने के लिए ले सकती हैं। यह फाउंटेन पेन डेली यूज में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट रहेगा। स्‍टाइलिश लुक वाला यह पेन काफी स्मूद चलता है।

रोलर बॉल पेन दें 

यह Parker Frontier रोलर बॉल पेन मेट ब्‍लैक कलर में मिल रहा है। इसके साथ में कार्ड होल्डर भी दिया गया है। यह रोलर बॉल पेन मैट फिनिश बॉडी वाला है, जिसमें गोल्ड प्लेटेड क्लिप लगी हुई है। यह रोलर पेन प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट रहेगा। इस बॉल पेन को आप एनिवर्सरी, वैलेंटाइन डे या फिर बर्थडे पार्टी में अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए ले सकती हैं।

Valentine's Gift for Husband
Valentine’s Gift for Husband

चॉकलेट और फूल

वेलेंटाइन डे को खास बनाने तथा अपने पति को प्यार का अहसास दिलाने के लिए अपने पार्टनर को फूलो के गुलदस्ते तथा चॉकलेट से भरे डिब्बे गिफ्ट करें। खूबसूरत महकते फूल और बेहतरीन स्वाद के चॉकलेट किसी का भी मूड अच्छा कर सकते हैं। आप भी अपने पार्टनर को 14 फरवरी को खुश करना चाहते हैं तो सुंदर गुलाबों का एक बड़ा गुलदस्ता और चॉकलेट दें।

ये भी पढ़े ! Red Valentines Day Dress: वेलेंटाइन डे पर क्यों पहने लाल रंग का ड्रेस?, जानें इसके महत्त्व!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !