PowerBeats Pro 2 के साथ धमाल मचाने आ रहा है iPhone SE 4, जानें फीचर्स और कीमत!

आईफोन लवर्स पिछले काफी महीनों से iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार लीक्स भी सामने आ रही है। अगर आप भी iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है कि अब सस्ते आईफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि Apple जल्द ही iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह आईफोन अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है। 

इसके साथ ही कंपनी Apple Powerbeats Pro 2 ईयरबड्स को भी iPhone SE 4 के साथ भारत में लांच करेगी। इनका ओरिजिनल मॉडल करीब 6 साल पहले आया था। दावा है कि इन्‍हें चार कलर्स- जेट ब्‍लैक, क्विक सैंड, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और हाइपर पर्पल में लाया जाएगा। ईयरबड्स का डिजाइन ओवर-द ईयर होगा यानी ये कानों पर फ‍िट होकर ऊपर की तरफ से ग्रिप बनाएंगे। तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Apple iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

फोन में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 60Hz रिफ्रेश रेट, जो पुराने LCD स्क्रीन वाले SE मॉडल्स से बड़ा अपग्रेड होगा। नॉच या डायनामिक आइलैंड होगा या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है। फोन को A18 चिपसेट और 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है।

iPhone SE 4 के कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी रियर कैमरे के अलावा 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। iPhone SE 4 की शुरुआती कीमत $499 (लगभग ₹43,200) हो सकती है। यह iPhone SE 3 के $429 लॉन्च प्राइस से अधिक है। अब बड़ा सवाल यह है कि iPhone SE 4 की कीमत भारत में ₹50,000 से कम होगी या नहीं? इसका जवाब लॉन्च के बाद ही मिलेगा।

Apple Powerbeats Pro 2 के फीचर्स 

कंपनी का दावा है कि, Powerbeats Pro 2 में ऐपल ने अपना सबसे एडवांस्‍ड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) लगाया है। इस बड्स में मजबूत ब्‍लूटूथ कनेक्टिव‍िटी मिलेगी। स्‍पेशल ऑडियो, हैंड्स-फ्री सिरी आदि का सपोर्ट होगा। हरेक ईयरबड्स में 3 माइक्रोफोन लगे होंगे, जिससे वॉइस बेहतर होगी और बैकग्राउंड नॉइस भी कम किया जा सकेगा।  Powerbeats Pro 2 को एंड्रॉयड यूजर्स भी इस्‍तेमाल कर पाएंगे। उन्‍हें वन-टच पेयरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग आदि फीचर्स मिलेंगे। 

iPhone SE 4 और Powerbeats Pro 2 Buds के लांच डेट 

कंपनी अपनी वेबसाइट पर प्रेसरिलीज के जरिए इस फोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर सकती है। 11 फरवरी को कंपनी Power Beats Pro 2 इयरबड्स लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि उसी दिन iphone se4 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े ! 13 फरवरी को भारत में लांच होगी Noise Master Buds, मिलेगा ANC फीचर के साथ बेहतरीन साउंड क्विलटी!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !