Teddy Day Quotes: टेडी बियर के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये स्पेशल संदेश!

Teddy Day Quotes: फरवरी का महीना लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होता है। इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है। इस महीने में वैलेंटाइन वीक भी सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन वीक में अलग अलग नामों से दिन सेलिब्रेट किया जाता है। लव वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। 

चॉकलेट डे के ठीक अगले दिन टेडी डे आता है जिसे दुनियाभर में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी 10 फरवरी यानी आज टेडी डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन लोग अपने खास को टेडी गिफ्ट करते हैं।

Teddy Day Quotes
Teddy Day Quotes

टेडी डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये खास मेसेज 

आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

हमें तो हर टेडी में सिर्फ

वो ही नजर आते है!

Happy Teddy Day Love

अगर आप एक टेडी होते,

तो हम अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में

साथ साथ अपने ले चलते!

Happy Teddy Day 2025

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,

माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,

यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।

Happy Teddy Day Wife

भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,

रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,

मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,

मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।

Happy Teddy Day Jaan

कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,

कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,

जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।

Happy Teddy Day Darling

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना

टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना

जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता

कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।

Happy Teddy Day Baby

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है

इस में प्यार का खजाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Happy Teddy Day Hubby

मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना

इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार

हम जब भी होते हैं आपसे दूर

तो यही आपके साथ होता है।

Happy Teddy Day 2025

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,

इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,

पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,

खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।

Happy Teddy Day Love

टेडी डे का मौका है,

फिर क्यों आपने खुद को रोका है,

जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी

इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

Happy Teddy Day Baby

टेडी सा मुलायम दिल मेरा,

भेज रहा हूं संभालकर रखना।

जब आए प्यार मुझपर

मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,

रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,

हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

हैप्पी टेडी डे। 

ये भी पढ़े ! Chocolate Day Quotes: मिठास भरे इन संदेशों से अपने पार्टनर को विश करें ‘हैप्पी चॉकलेट डे’!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !