Rose Day Quotes: रोज डे के दिन अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत मैसेज!

Rose Day Quotes: फरवरी का एक सप्ताह बीत चुका है और दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। हालांकि, दूसरा सप्ताह बेहद खास है, क्योंकि यह सप्ताह प्रेम का सप्ताह कहा जाता है। इस सप्ताह में अलग-अलग दिन का अपना महत्व है। इस कड़ी में 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है, जिसकी शुरुआत रोज डे से हो रही है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम रोज डे पर कुछ शायरी साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने बेहद खास इंसान को भेजकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।  

Rose Day Quotes
Rose Day Quotes

रोज डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये खास सन्देश 

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया

गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया

तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया

असर यूं हुआ कि नशा मेरी आखों में आया

Happy Rose Day !

मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम

मिले जिंदगी में हज़ारों मुझे

पर उन हज़ारों की भीड़ में

महकता हुआ प्यारा-सा गुलाब हो तुम !

Happy Rose Day !

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,

जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,

उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम प्यार के समंदर में डूबना चाहते है..

हम तुमसे बेइंतहा इश्क करते हैं,

प्यार के गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं…

मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,

जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार,

महक से जीवन हो जाता है गुलजार,

और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।

मेरे बस में नहीं

अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो,

लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया !

Happy Rose Day!

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

क्या खूबसूरत-सा उपहार दूं,

कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता, तो लाते,

जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूं।

Happy Rose Day !

बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया।

जिसे पाया न जा सके, वो जनाब हो तुम, 

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम

लोग चाहे कुछ भी कहें, 

लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर-सा गुलाब हो तुम।

Happy Rose Day !

गुलाब प्यार की भाषा जानते हैं,

हम जो नहीं बोल पाते वो गुलाब कह देते हैं।

इस गुलाब को मेरे प्यार के संकेत के रूप में लें,

Happy Rose Day !

फूल टूट कर भी खुशबू देता है

आपका साथ अच्छी यादें देता है।

हर शख्स का अपना अंदाज है,

कोई जिंदगी में प्यार तो,

कोई प्यार में जिंदगी देता है।

Happy Rose Day !

जो हकीकत है,  उसका ख्वाब से क्या लेना-देना

तुमसे महकता है जहां मेरा, मुझे गुलाब से क्या लेना देना

Happy Rose Day !

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,

बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं।

हर शख्स का अपना अंदाज होता है।

कोई जिंदगी में प्यार तो

कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है

मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है

जरा तुम आकर तो देखो एक बार

तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है।

ये भी पढ़े ! Rose Day 2025: इन खास तरीको से मनाएं रोज़ डे, खिल उठेगा पार्टनर का चेहरा!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !