Propose Day Quotes: रोज डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। 7 फरवरी से शुरू हुआ यह रोमांटिक वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। यह पूरा हफ्ता कपल्स के लिए बेहद खास होता है। प्यार करने वालों के लिए तो यह महीना खास होता ही है, लेकिन अगर आप अपनी फिलिंग्स जाहिर करना चाहते हैं,तो उसके लिए यह परफेक्ट समय होता है। दरअसल, वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं।

‘प्रपोज डे’ पर पार्टनर को भेंजे ये रोमांटिक मैसेज
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!
आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं
तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे
यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!
Happy Propose Day
आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं
उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो
तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो…
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो
इस पल को मैं हमेशा के लिए याद रखना चाहती हूं
तेरे सारे दुख मेरे, मैं अपनी खुशी तेरे नाम करना चाहती हूं।
हैप्पी प्रपोज डे 2025
जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम
वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम
तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी
मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!
Happy Propose Day
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day 2025
ये भी पढ़े ! Rose Day Dresses: रोज डे पर दिखना है खूबसूरत, तो कैरी करें ये 7 ड्रेसेस!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !