Propose Day gift ideas: प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जा रहा है। वैलेंटाइन वीक का ये दूसरा दिन है। इस दिन का इंतजार हर उस व्यक्ति को होता है, जो किसी से मन ही मन प्यार करते हैं और प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट दिन का इंतजार करते हैं।
कई बार तो संकोच और रिजेक्शन सुनने के डर से लोग अपनी फीलिंग्स को मन में ही दबाए रह जाते हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रपोज डे आपको ये मौका दे रहा है कि आप उसे अपने दिल का हाल बता सकें। ऐसे ने अगर आप भी किसी को प्रपोज करने की सोच रहे है, तो उन्हें इन गिफ्ट्स से अपने दिल की बात कहें।

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स दें
अगर आप अपने पार्टनर को कोई यादगार तोहफा देना चाहते हैं, तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इसमें आप अपने पार्टनर के नाम या फोटो के साथ कोई गिफ्ट तैयार करवा सकते हैं, जैसे:-
- आपकी और आपके पार्टनर की खूबसूरत यादों को संजोने के लिए फोटो फ्रेम।
- कस्टमाइज्ड कुशन या मग- जिसमें आपका और उनके नाम का प्रिंट हो।
- लव लेटर बॉक्स- जिसमें आपकी भावनाओं को व्यक्त करने वाले छोटे-छोटे लेटर हों।

गुलाब देकर करेें प्यार का इजहार
प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब एक बहुत अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। इसे प्यार का बहुत खूबसूरत प्रतिक माना जाता है। इसकी खुशबू आपके प्यार को और भी अधिक सुगन्धित कर सकती है। आप अपने पार्टनर को गुलाब का गुलदस्ता गिफ्ट कर सकते हैं।
वैसे तो गुलाब कई रंगों- रूपों में आता है, लेकिन सभी रूप-रंग प्रेम के इजहार और शांति का प्रतीक हैं। सफेद गुलाब- शुद्धता, मासूमियत, ईमानदारी शांति और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है। पीला गुलाब- दोस्ती व खुशी का इजहार करता है। गुलाबी गुलाब- कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है। नारंगी गुलाब- मोह व उत्साह को दर्शाता है। लाल गुलाब- प्रेम का प्रतीक।
खूबसूरत प्लेस पर करें प्यार का इजहार
प्रपोज डे के दिन आप अपने पार्टनर को किसी खूबसूरत प्लेस पर ले जा सकते हैं। यहां आप रोमांटिक लंच या डिनर का आयोजन कर सकते है। मध्यप्रदेश में कई खूबसूरत प्लेस है, जहां आप और आपका पार्टनर जिंदगी के खूबसूरत लम्हें एंजॉय कर सकते हैं। पचमढ़ी मध्यप्रदेश का एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जो सभी मौसमों में सदाबहार रहता है।

रिंग से प्रपोज करें
अपने पार्टनर को प्रपोज करते हुए आप रिंग भी दे सकते हैं। ये ज्यादातर लड़कियों को पसंद होती है। आप चाहें तो हॉफ हार्ट रिंग ले सकते हैं। इसमें आधे दिल वाली अंगूठी आपके पास होगी और आधी दिल की अंगूठी अपने पार्टनर को देनी होगी। इस रिंग से पप्रोज करना एक रोमांटिक आइडिया भी हो सकता है।
चॉकलेट देकर प्रपोज करें
प्रपोज डे के दिन आप अपने पार्टनर से दिल का हाल चॉकलेट देकर भी बयां कर सकते हैं। आजकल मार्केट में चॉकलेट की टॉकरी बनाकर भी दे सकते हैं। उनकी पसंद या अलग-अलग फ्लेवर की चॉकलेट भी गिफ्ट के तौर पर देते हुए प्रपोज कर सकते हैं।

सप्राइज़ डेट प्लान
प्रपोज डे के खास मौके पर आप अपने पार्टनर से दिल की बात कहने के लिए उन्हें सप्राइज़ डेट पर भी ले जा सकते हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर की खास जगह को भी चुन सकते हैं, ताकि वह और भी ज्यादा खुश हो जाएं।
ये भी पढ़े ! Propose Day Quotes: प्रपोज डे पर पार्टनर को इन रोमांटिक संदेश भेजकर करें प्यार का इजहार!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !