Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये काम, घर की दरिद्रता और कर्ज होगी दूर!

Magh Purnima 2025: इस साल 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन पर भक्त गंगा स्नान, दान और जप जैसे पुण्य कार्य करते हैं। 

ऐसा माना जाता है कि इस अवधि के दौरान धार्मिक कामों में शामिल होने मात्र से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आशीष प्रदान करते हैं। साथ ही सुख,समृद्धि और मोक्ष भी देते हैं। इसके अलावा, इस साल महाकुंभ के होने से यह तिथि बेहद खास हो गई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

माघ पूर्णिमा के दिन करें ये 3 महत्वपूर्ण उपाय 

Magh Purnima 2025

दूर होगी पैसों की तंगी

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करने के लिए सुबह ही जातक को पहले पीले कपड़े में काली हल्दी की 7 गांठें बांध कर पूजा घर में रखना चाहिए, फिर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करना चाहिए। इसके बाद उस हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है।

दूर होगी दरिद्रता

माघ पूर्णिमा पर एक चांदी को छोटा सा बॉक्स लें, उसमें पहले हल्दी, सिंदूर और नागकेसर डालें। फिर उसे मंदिर में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें। फिर अगले दिन इसे घर की तिजोरी में रख दें। इससे जातक पर पैसों की बारिश होगी।

मां लक्ष्मी खुद करेंगी घर में वास

माघ पूर्णिमा के दिन पहले 11 कौड़ियां लें और उसे लाल कपड़े या पीले कपड़े में बांधकर श्रीहरि और माता लक्ष्मी की चरणों में रख दें। इसके बाद उस पोटली को दूसरे दिन तिजोरी में रख दें। इससे आपके धन में वृद्धि होगी और मां लक्ष्मी आपके घर वास करेंगी।

Magh Purnima 2025

माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना करें ये काम 

  • झूठ बोलना: माघ पूर्णिमा के दिन झूठ बोलने से बचें। 
  • किसी से झगड़ा न करें: इस दिन किसी से झगड़ा या विवाद न करें। 
  • नकारात्मक विचार: नकारात्मक विचारों को मन में न लाएं। 

माघ पूर्णिमा का महत्व

माघ पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन स्नान, दान और पूजा करने से व्यक्ति को कई गुना पुण्य मिलता है। माघ पूर्णिमा के दिन किए गए उपाय जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं। माघ पूर्णिमा के दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-शांति का वातावरण बनता है।

ये भी पढ़े ! Magh Purnima Shubh Yog 2025: माघ पूर्णिमा पर बन रहा है ये शुभ युग, इन राशियों की चमकेगी किसमत!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !