Chocolate Day Quotes: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। 9 फरवरी यानी आजचॉकलेट डे मनाया जाएगा। चॉकलेट डे कपल्स के बीच काफी फेमस है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर सारे गिले शिकवे दूर करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं। चॉकलेट रिश्ते में मिठास लाने का काम करती है। लेकिन आप इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए चॉकलेट के साथ आप ये कोट्स, मैसेज, शायरी भी भेज सकते हैं। यहां देखें चॉकलेट डे विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेज।

चॉकलेट डे अपने पार्टनर को इन मेसेज से करें विश
प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझे,
आज अपने ही हाथों से खिला दो मुझे,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज और मीठा बना दो उसे।
हैप्पी चॉकलेट डे।
चाॅकलेट की तरह हो तुम्हारी मुस्कान,
गर करो हां लिख दूं मेरे दिल पर आपका नाम।
हैप्पी चॉकलेट डे।
चॉकलेट के बिना है दिन अधूरा,
तुम्हारा साथ कर देगा मेरा जीवन पूरा।
हैप्पी चॉकलेट डे।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी चॉकलेट डे।
सनम लाया है तेरा लिए यह मीठा प्यार,
इस जीवन में है इस प्यार की मिठास,
चॉकलेट डे पर प्यार का इजहार
हैप्पी चॉकलेट डे।
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है
हैप्पी चॉकलेट डे।
तेरे नाम को होठों पे सजाया है
तेरी रुह को दिल में बसाया है
दुनिया ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
तुम्हें दिल में बसाया है.
हैप्पी चॉकलेट डे।
प्यार का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
आओ मिल कर मनाए इसे
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा
हैप्पी चॉकलेट डे।
पानी की बूंदे फूलों में जा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक खूबसूरत सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर।
Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है,
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो तुमसे भी ज्यादा Sweet है !
Happy Chocolate Day My Life !
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है
आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए
मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है !
Happy Chocolate Day Dear !
चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे !
Happy Chocolate Day !
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर
मैं करती हूं प्यार का इजहार !
ये भी पढ़े ! Propose Day Gift ideas: प्रपोज डे पर इन गिफ्ट्स के साथ कहें अपने दिल की बात!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !