Chocolate Day 2025: चॉकलेट डे वेलेंटाइन वीक का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यह सबसे मीठी चॉकलेट का आनंद लेने के लिए समर्पित दिन है। केवल मिठाइयों से परे, चॉकलेट उस समृद्धि और मिठास का प्रतीक है, जो प्यार हमारे जीवन में जोड़ता है। चॉकलेट डे हर कपल्स के लिए बेहद खास होता है।
यह दिन रिश्ते में मिठास घोलने का काम करता है। इस दिन पति-पत्नी से लेकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तक हर कोई एक दूसरे को चॉकलेट देकर दिल की बात कहता है। ऐसे में अगर आप जीवनसाथी के साथ चॉकलेट डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये लव शायरी, लव मैसेज, लव कोट्स भेज सकते हैं।
चॉकलेट डे का महत्व
चॉकलेट डे ना सिर्फ रोमांटिक कपल्स के लिए, बल्कि दोस्तों और परिवार के लिए भी बेहद स्पेशल होता है। यह दिन प्रेम और दोस्ती के रिश्तों को मीठा और संजीदा बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। चॉकलेट का स्वाद और उसका सौंदर्य, जैसे एक मीठी भावनाओं की तरह होता है, जो रिश्तों में हल्कापन और खुशी लाने का काम करती है। इस दिन लोग न केवल अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि उनके रिश्ते में मिठास हमेशा बनी रहे।

चॉकलेट डे पर इन खास मैसेजेस से पार्टनर को करें विश
डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2025
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाए.
हैप्पी चॉकलेट डे!
Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day My love!
Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
हैप्पी चॉकलेट डे !
चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे!
Happy Chocolate Day !
चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,
आ जाओ दिल ने तुझे फिर बुलाया
ऐ तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
हैप्पी चॉकलेट डे !
तेरा ये प्यार, लाया है बहार,
प्यार की मिठास से सजा मेरा संसार
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार.
Happy Chocolate Day!
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है
हैप्पी चॉकलेट डे 2024
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा
हैप्पी चॉकलेट डे डियर
बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day love!
चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे।
Happy Chocolate Day
ये भी पढ़े ! Propose Day 2025: क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे?, यहाँ जानें इसका महत्त्व!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !