Pariksha pe Charcha 2025: आज यानी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। यह वार्षिक संवादात्मक सत्र परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर चर्चा के लिए देश भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है। इस आयोजन में बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विक्रांत मेसी, टेक्निकल गुरूजी, सदगुरु, मैरी कॉम, भूमि पेडनेकर और अवनि लेखरा जैसे दिग्गज छात्रों से बात करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
इवेंट में इन चीजों को लेकर होगी चर्चा
सद्गुरु की सीख
बोर्ड एग्जाम्स के इस उत्सव में सद्गुरु जग्गी वासुदेव छात्रों को आध्यात्म का पाठ पढ़ाएंगे। आध्यात्मिक तरीके से तनाव पर काबू पाने के तरीके बताएंगे।
क्रिएटिविटी और माइंडसेट
फिल्म एक्टर विक्रांत मेसी और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर छात्रों को निगेटिव थिंकिंग छोड़कर पॉजिटिव रहने के तरीके समझाएंगे। क्रिएटिव अप्रोच पर बात करेंगे।
टेक्नोलॉजी का सहारा
परीक्षा पर चर्चा 2025 के एपिसोड्स में से एक टेक्नोलॉजी और फाइनांस पर भी होगा। इसमें टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी और राधिका गुप्ता स्टूडेंट्स, पैरंट्स व टीचर्स को एजुकेशन को बेहतर बनाने और पैसों की समझ के लिए फाइनेंशियल लिटरेसी की जरूरत समझाएंगे और टिप्स देंगे।
परीक्षा के दौरान हेल्दी कैसे रहें
न सिर्फ बोर्ड परीक्षा, बल्कि जीवन की हर परीक्षा के लिए आपका मन के साथ-साथ शारीरिक रूप से तंदुरुस्त रहना भी जरूरी है। चुनौतियों का सामना करने के लिए सेहतमंद रहने के लिए आपका खान-पान क्या होना चाहिए, नींद कैसी होनी चाहिए, इन सभी टॉपिक्स पर शोनाली सबरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हमात्सिंगका (सोशल नेम- फूड फार्मर) टिप्स देंगे।
मन को स्वस्थ कैसे रखें
परीक्षा पर चर्चा 2025 के कुल 8 एपिसोड्स रिलीज हो रहे हैं। ये अलग-अलग विषयों पर होंगे। आपको न सिर्फ तनाव दूर भगाने के उपाय बताए जाएंगे, बल्कि मानसिक स्वास्थ पर भी बात होगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मेंटल हेल्थ की प्रमोटर दीपिका पादुकोण इस विषय में स्टूडेंट्स से बात करेंगी।
एग्जाम स्ट्रेस मैनेजमेंट
इस साल मोदी जी के अलावा भी कई सेलिब्रिटी एक्सपर्ट्स लाइफ और एग्जाम्स पर बातें करेंगे। तनाव दूर भगाने के तरीकों पर एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा, सहास यतिराज अपने अनुभव साझा करेंगे। स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स देंगे।
ये भी पढ़े ! JEE Mains Result 2025: 12 फरवरी को आएगा सेशन 1 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !