Kadhalikka Neramillai OTT: कुछ दिन पहले ही तमिल की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कधलिक्का नेरामिल्लाई’ (Kadhalikka Neramillai) को लेकर एक अपडेट जारी किया गया, जिसमे बताया गया कि, यूजर बहुत जल्द इस फिल्म को netflix पर किसी भी भाषा में देख सकते है।
हालाँकि, तमिल का यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सिनेमघरो में 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के दिन रिलीज किया गया था। लेकिन, अब इस फिल्म को आज 11 फ़रवरी के दिन दोपहर 1 बजे के बाद नेटफ्लिक्स OTT पर रिलीज़ कर दिया जायेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Netflix पर रिलीज़ हुई यह Kadhalikka Neramillai
कधलिका नेरामिल्लै को अभी तक हिंदी में कही पर भी रिलीज़ नहीं किया गया है। अब फाइनली इसकी हिंदी डबिंग का काम पूरा कर लिया गया है। और इसे अब नेटफ्लिक्स पर, सभी साऊथ भाषा के साथ-साथ हिंदी डब्ड में भी रिलीज़ कर दिया जायेगा। अब कधलिका नेरामिल्लै को 11 फ़रवरी से दोपहर के 1 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है, जहा आप इसे हिंदी भाषा में भी देख सकेंगे।
क्या है इस फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये चेन्नई की आर्किटेक्ट श्रिया और स्ट्रक्चरल इंजीनियर सिद्धार्थ की स्टोरी है। पहले महिला अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर आईवीएफ करवाती है। वहीं, सिद्धार्थ काम के स्ट्रेस के चलते अपने स्पर्म को फ्रीज कर देता है।
अस्पताल में हुई गड़बड़ी के कारण सिद्धार्थ के स्पर्म का इस्तेमाल श्रिया की आईवीएफ प्रोसेस के लिए किया जाता है। फिर श्रिया एक बेटे को जन्म देती है। 8 साल के लीप के बाद सिद्धार्थ अचानक श्रिया और उसके बेटे से टकराता है। अनजान होने के बाद भी दोनों एक मजबूत रिश्ता बनाते हैं।
‘कधलिक्का नेरामिल्लाई’ में कौन-कौन है शामिल
कधलीका नेरामिल्लई में योगी बाबू, लाल, विनय राय, लक्ष्मी रामकृष्णन, मानो, टीजे बानू, जॉन कोककेन और विनोथिनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। छायांकन गैवेमिक ऐरी द्वारा और संपादन लॉरेंस किशोर द्वारा किया गया है। एम शेनबागा मूर्ति और आर अर्जुन दुरई फिल्म के सह-निर्माता हैं। एआर रहमान कधालिका नेरामिलई के संगीतकार हैं, जिसे रेड जाइंट मूवीज द्वारा निर्मित किया गया है।
ये भी पढ़े ! कौन है Apoorva Makhija? जिसके खिलाफ गंदी बात करने का केस दर्ज किया गया!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !