भारत में लांच हुआ 501 Km रेंज वाला Ola Roadster X, जानें फीचर्स और कीमत!

Ola Roadster X: ओला ने भरत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Ola की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर ही देखने को मिल रहे थे। लेकिन अब कंपनी लेकर आई है अपनी पहली इलेक्ट्रिक। आपको बता दें कि पहली बार 15 अगस्त 2024 को Ola ने इन बाइक्स से पर्दा उठाया था। 

इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें  Roadster X और Roadster X+ शामिल हैं। लेकिन, आज हम आपको Ola Roadster X के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे है। 

Ola Roadster X के फीचर्स 

बाइक स्पोर्टी डिजाइन में है। इसे सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें चेन ड्राइव के साथ ज़्यादा पावरफुल मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। बाइक के दोनों  सस्पेंशन  दमदार बताये जा रहे हैं जो खराब रास्तों पर आरामदायक राइड ऑफर करते हैं।

Ola Roadster X
Ola Roadster X

Ola Roadster X की बैटरी लाइफ और रेंज 

Ola Roadster X में  2.5kWh से लेकर 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। इस बाइक की रेंज  117km से लेकर 200km तक जाती है। बाइक की टॉप स्पीड 105kmph से लेकर 105kmph तक जाती है। वहीं Ola Roadster X+ में 4.5kWh से लेकर 4.5kWh तक का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इस वेरिएंट की रेंज 252km से लेकर 501km तक जाती है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 125kmph है। Ola Roadster X+ भारत की पहली ऐसी बाइक है जिसकी रेंज इतनी ज्यादा है।

Ola Roadster X बुकिंग और डिलीवरी डिटेल

इन बाइक्स को 999 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर आप कंपनी की साइट या फिर ओला इलेक्ट्रिक के डीलर से बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बाइक्स की डिलीवरी अगले महीने यानी मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। 

Ola Roadster X की कीमत 

ओला की ये बाइक आपको 4.5kWh और 9.1kWh दो बैटरी ऑप्शन्स में मिलेगी। 4.5kWh वाले वेरिएंट के लिए 1,04,999 रुपए (एक्स शोरूम) तो वहीं 9.1kWh वाले वेरिएंट के लिए 1,54,999 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे। इस बाइक को इंटरोडक्टरी कीमत के साथ उतारा गया है। ध्यान रहे कि इंटरोडक्टरी कीमतें केवल 7 दिनों के लिए ही वैलिड है।

ये भी पढ़े ! कब खुलेगी Royal Enfield Shotgun 650 की बुकिंग विंडो, जानें इस चमचमाती बाइक की खासियत!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !