CBSE 10th Class Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल!

CBSE 10th Class Date Sheet 2025: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह पेज बेहद उपयोगी है। सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट पहले ही जारी की जा चुकी है। जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार CBSE 10th Board Exam 2025 की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से की जाएगी। 

सेकेंडरी कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का आयोजित किया जायेगा। आपको बता दें कि अंतिम पेपर कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों के होंगे जिसका आयोजन 18 मार्च 2025 को किया जाएगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते है।  

CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि 2025 

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने और 18 मार्च, 2025 को समाप्त होने की संभावना है। छात्र कक्षा 10 के लिए पूरा परीक्षा कार्यक्रम नीचे देख सकते हैं। 

तारीख (Date)दिन (Day)समय (Time)विषय (Subject)
15 फरवरी, 2025शनिवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्नअंग्रेज़ी
17 फरवरी, 2025सोमवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्न“राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा, बहीखाता और लेखाशास्त्र के तत्व”
18 फरवरी, 2025मंगलवार10:30 पूर्वाह्न – 12:30 अपराह्न“सुरक्षा, ऑटोमोटिव, वित्तीय बाज़ारों का परिचय, पर्यटन का परिचय, सौंदर्य और कल्याणकृषि, खाद्य उत्पाद, फ्रंट ऑफिस संचालन, बैंकिंग और बीमा, विपणन बिक्री, मल्टी-मीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, डेटा विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, विज्ञान के लिए आधारभूत कौशल, डिजाइन सोच और नवाचार”
20 फरवरी, 2025गुरुवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्नविज्ञान
22 फरवरी, 2025शनिवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्नसंस्कृत 
25 फरवरी, 2025मंगलवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्नसामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, 2025शुक्रवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्नहिन्दी
10 मार्च, 2025सोमवार10:30 पूर्वाह्न – 1:30 अपराह्नगणित 
18 मार्च, 2025मंगलवार10:30 पूर्वाह्न – 12:30 अपराह्नइंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई 10वीं का डेट शीट

छात्र सीबीएसई डेट शीट 2025 कक्षा 10 पीडीएफ डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • इसके लिए सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद ‘सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा तिथि 2025’ पर क्लिक करें। 
  • सीबीएसई परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 10 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। 
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए सहेजें। 
  • इसका प्रिंटआउट लें और परिणाम घोषित होने तक इसे सुरक्षित रखें। 

परीक्षा से कुछ दिन स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड

जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए एडमिट कार्ड सीबीएसई की ओर से परीक्षा से कुछ दिन पूर्व आपके स्कूल में भेज दिए जाएंगे। इसके बाद छात्र अपने क्लास टीचर/ प्रिंसिपल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएं तभी आपको परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़े ! UP Board Exam Date 2025: कब होगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं?, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !