UP Board Exam Date 2025: कब होगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं?, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल!

UP Board Exam Date 2025: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल ए‍वं इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होंगी। परीक्षा में 54,38,597 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। जो भी अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वे टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल – 2025

तारीख (Date)विषय (पहली पाली)विषय (दूसरी पाली)
24 फरवरी 2025सैन्य विज्ञानहिन्दी, सामान्य हिन्दी
28 फरवरी 2025व्यवसाय अध्ययन- (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञानसामान्य आधारिक विषय-(व्यावसायिक वर्ग के लिए), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी)- प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए) 
1 मार्च 2025फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध। नागरिक शास्त्र
3 मार्च 2025जीव विज्ञान, गणितचित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला
4 मार्च 2025पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र- (वाणिज्य वर्ग के लिये)अर्थशास्त्र
5 मार्च 2025उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल , तेलुगू , मलयालम, नेपालीइतिहास
6 मार्च 2025संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकलाभौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र , तर्कशास्त्र
7 मार्च 2025कंप्यूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)मानव विज्ञान
8 मार्च 2025फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक।रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
10 मार्च 2025काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन। भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि जन्तुविज्ञान- अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
11 मार्च 2025फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स। संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र-(कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
12 मार्च 2025फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंर्गाइ , बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंधन। अंग्रेजी, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का टाइम टेबल – 2025

तारीख (Date)विषय (पहली पाली)विषय (दूसरी पाली)
24 फरवरी 2025हिंदी, प्रारंभिक हिंदीहेल्थकेयर
28 फरवरी 2025पाली, अरबी फारसीसंगीत गायन
1 मार्च 2025गणितऑटोमोबाइल, वाणिज्य
3 मार्च 2025संस्कृतसंगीत वादन
4 मार्च 2025विज्ञानकृषि
5 मार्च 2025मानव विज्ञानएनसीसी
6 मार्च 2025रिटेल ट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)मोबाइल रिपेयर
7 मार्च 2025अंग्रेजीसुरक्षा
8 मार्च 2025गृह विज्ञान (केवल बालिकाओं के लिए),कम्प्यूटर
10 मार्च 2025चित्रकलारंजनकला
11 मार्च 2025सामाजिक विज्ञानसिलाई
12 मार्च 2025गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू. इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओ में पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़े ! Bihar Board Exam 2025 New Rule: क्या 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स जूते-मोजे पहनकर दे पाएंगे एग्जाम ?, जानें बिहार बोर्ड का नया नियम!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !