OmniHuman: अब एक फोटो से बनेगा असली जैसा वीडियो, डीपफेक जैसे AI टूल्स को देगी टक्कर ! 

OmniHuman: TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम लॉन्च किया है जो सिर्फ एक फोटो के सहारे पूरा वीडियो बनाकर तैयार कर सकता है। यह मॉडल मौजूदा डीपफेक वीडियो टूल्स को भी चुनौती देता नजर आ रहा है। ByteDance के इस नए AI सिस्टम का नाम OmniHuman-1 है। OmniHuman-1 एक ऐसा एआई सिस्टम है जो किसी एक फोटो का संदर्भ लेकर उससे जीता-जागता वीडियो तैयार कर देता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

एक फोटो से बनेगा असली जैसा वीडियो 

OmniHuman-1 मॉडल ने डीपफेक की भी चर्चा छेड़ दी है। दरअसल ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस टूल की मदद से किसी के फोटो को वीडियो में बदलकर कोई भी ऑडियो चलाया जा सकेगा, जो आम लोग पहचान नहीं पाएंगे। बाइटडांस का नया एआई मॉडल वीडियो में चेहरे के भाव और हरकतों को बिल्कुल रियल तरीके से दिखाता है। यह किसी की फोटो की मदद से वीडियो भाषण और गीत तैयार कर सकता है।

OmniHuman

रियलिस्टिक ह्यूमन मोशन वीडियो

OmniHuman-1 सिंगल इमेज और ऑडियो सैंपल से रियलिस्टिक ह्यूमन मोशन के साथ वीडियो बना सकता है। यह इमेज आश्पेक्ट रेश्यो को भी सपोर्ट करता है। चाहे वह पोर्ट्रेट हो, हाल्फ बॉडी हो या फिर चाहे फुल बॉडी इमेज हो।

कंपनी के रिसर्चर्स का कहना है कि इस डेवलपमेंट में 19,000 घंटे के वीडियो फुटेज पर AI टूल को ट्रेनिंग दी गई है। दावा किया गया है कि यह उन मौजूदा तरीकों से बेहतर परफॉर्म करता है जिनमें हाई- क्वालिटी वाले डेटा की कमी होती है।

चीन और अमेरिकी AI टूल से होगा मुकाबला 

ByteDance ने अपना एआई मॉडल ऐसे वक्त में पेश किया है, जब ग्लोबली एआई रेस जारी है। चीन और अमेरिका के बीच एआई रेस का दौर चल रहा है। ऐसे दौर में ByteDance ने नया OmniHuman-A मॉडल लांच कर दिया है, जिसे एआई में चीन के बढ़ते प्रभाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े ! OmniHuman1: TikTok कंपनी ने लांच किया नया AI टूल, एक फोटो से बनेगा असली जैसा वीडियो!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !