Apoorva Makhija: कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो India’s Got Latent अपने अश्लील और फूहड़ कंटेंट को लेकर हमेशा से ही विवादों में रहा है। दरअसल, इस शो में खुलकर गालियां और अभद्र-अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। अब इस शो में नजर आए पोडकास्टर और वीडियो क्रिएटर रणवीर अलाहाबादिया के बेहद अश्लील कमेंट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कमेंट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस से लेकर कई सेलीब्रिटीज तक अपनी नाराजगी जता चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि समय और रणवीर के अलावा इस शो के पैनल पर एक लड़की भी थी, जिसके अभद्र कमेंट्स पर अब लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है, तो चलिए जानते है कि वो लड़की कौन है।
कौन है शो की जज Apoorva Makhija ?
जहाँ, पूरे मामला सुर्खियों में आने के बाद शो की फीमेल पैनेलिस्ट अपूर्वा के बारे में भी लोग जानने में जुटे हैं, जिन्होंने इस दौरान रणबीर के साथ फूहड़ता की पूरी हदें पार कर दी। शो की पैनलिस्ट अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार अपूर्वा रील्स वीडियो के जरिए कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर फेमस हुई थीं। सोशल मीडिया पर अपूर्वा रेबेल किड के नाम से फेमस हैं। सोशल मीडिया पर अपूर्वा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.6 मिलियन यानी 26 लाख लोग फॉलो करते हैं।
अपूर्वा का इस केस से क्या है कनेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपूर्वा ने इस शो के दौरान एक कंटेस्टेंट के साथ बात करते हुए मां पर भद्दी टिप्पणी की। इसके अलावा प्राइवेट पार्ट पर भी फूहड़ कमेंट किए, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं हैं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार अपूर्वा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद जयपुर मणिपाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
ये भी पढ़े ! समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में Ranveer Allahabadia ने किया आपत्तिजनक सवाल, फेन्स जमकर कर रहे ट्रोल!
शिकायत में लगाया गया यह आरोप
अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत दर्ज कराने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पत्र में लिखा है, ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के जरिए समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, पूर्वी और अन्य सहयोगी आरोपियों के साथ मिलकर जानबूझकर ठहाके लगाते हुए महिलाओं पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोकप्रियता और पैसे के लिए ऐसा किया। महिलाओं के विषय में अश्लील कमेंट करने और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे संगीन अपराध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शिकायत पत्र दाखिल किया गया है।
ये भी पढ़े ! “India’s Got Latent” में अपूर्वा मखिजा और रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियाँ पे भरके दर्शक!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !