Hug Day Gift Ideas: वैलेंटाइन सप्ताह 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हुआ और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होगा। वेलेंटाइन वीक या लव वीक का कल छठा दिन है। छठे दिन को हग डे के रूप में जाना जाता है, जिसे दुनिया भर में हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है। हग डे हर युगल के जीवन में गले लगाने के महत्व को दर्शाता है।
हग डे पर कपल्स एक-दूसरे को प्यार और सहज बनाने के लिए गले मिलते हैं। जब दो लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं, तो उनका मस्तिष्क ऑक्सीटोसिन छोड़ता है, जिसे एक खुश हार्मोन या लव हार्मोन के रूप में भी जाना जाता है। इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को ये खूबसूरत गिफ्ट्स दे सकते है, जो निम्नलिखित है।

‘हग डे’ पर अपने पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफा
एक पर्सनलाइज़्ड मग
अपने साथी को सप्राइज़ करने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप उन्हें एक पर्सनलाइज़्ड मग तोहफे में दें, जिस पर आप दोनों की तस्वीर छपी हो। पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ यह पर्सनल टच भी देता है।
टी-शर्ट
पर्सनलाइज़्ड मग की तरह, आपके पास एक टी-शर्ट को कस्टमाइज़ करने और अपने पार्टनर को भेजने का ऑप्शन भी है। इस पर आप दोनों की साथ में कोई तस्वीर प्रिंट करवा सकती हैं या फिर कोई भी डिज़ाइन।
पर्सनलाइज़्ड टेबल कैलेंडर
आप इस मौके पर ‘टुगैदर वी बिलॉन्ग’ यानी एक पर्सनलाइज़्ड टेबल कैलेंडर भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए अपनी 12-13 बेस्ट तस्वीरों को सिलेक्ट कर लें और फिर कवर के साथ 12 महीनों के पेज पर अलग-अलग तस्वीर का इस्तेमाल करें। इसे आप खुद भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए होगा हैंडमेड पेपर और अलग-अलग महीने के लिए अलग रंग के काग़ज़।

सुपर सॉफ्ट प्लश टेडी बियर
टेडी बियर को गले लगाना हमेशा ही एक आरामदायक और प्यार का प्रतिक माना गया है। आप एक सुपर सॉफ्ट और कस्टमाइज्ड टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं, जिस पर “I love you” या कोई खास नेसेज लिखा हो। यह गिफ्ट न सिर्फ हग डे को खास बनाएगा, बल्कि आपके पार्टनर को आपके प्यार का अहसास भी दिलाएगा।
कस्टमाइज्ड हग प्लांटर (पौधों का गिफ्ट)
प्राकृतिक लवर्स के लिए कस्टमाइज्ड हग प्लांटर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आप एक छोटे से पौधे को सुंदर और प्यारे प्लांटर में गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें “Hug me” या “Love forever” जैसे मैसजे लिखे हों। पौधे जीवन का प्रतीक होते हैं।

हग डे के लिए कस्टमाइज्ड ताम्रपत्र
अगर आप कुछ बहुत ही खास और यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो कस्टमाइज्ड ताम्रपत्र पर एक प्यार भरा मेसेज लिखकर दे सकते हैं। यह ताम्रपत्र एक दीवार पर रखने के लिए आदर्श होगा और इसे किसी भी विशेष स्थान पर रखा जा सकता है। इसमें आप दोनों के नाम, कोई प्यारा संदेश या हग डे का स्पेशल दिन लिखवा सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Hug Day Quotes: सीने से लगाकर अपने पार्टनर को कहे ये दिल की बात!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !