ब्रांड कंपनी नॉइज़ अपनी नई एअर बड्स ‘Noise Master Buds’ को भारत में 13 फरवरी को लांच करेगी। यह नॉइस मास्टर सीरीज का पहला प्रोडक्ट हो सकता है, जिसे कंपनी ने हाल ही में टीज किया था।
कंपनी ने अपकमिंग ऑडियो वियरेबल के एक डिजाइन एलिमेंट का हिंट दिया है। कंपनी ने देश में इन बड्स के लिए प्री-बुकिंग डेट का भी खुलासा भी कर दिया। उम्मीद है कि ईयरफोन्स को उसी दिन पेश किया जाएगा। तो चलिए इसके फीचर्स और प्राइसिंग डिटेल्स के बारे में जानते है।
Noise Master Buds भारत में कब होगा लांच
दरअसल, नॉइज़ मास्टर बड्स के लिए जारी किए गए Amazon माइक्रोसाइट पर एक प्रचार पोस्टर से पता चला है कि TWS इयरफ़ोन का ‘पूरा खुलासा’ 13 फरवरी को होगा, जो बताता है कि हेडसेट उसी दिन भारत में लॉन्च होगा। इससे पहले, इसी तरह के एक पोस्टर में दावा किया गया था कि देश में 11 फरवरी को वियरेबल्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू की जाएगी।
Noise Master Buds के फीचर्स
कंपनी ने Noise के ऑडियो डिवाइसेज के लिए जाने वाली कंपनी Bose के साथ मिलकर आगामी Master Buds को लॉन्च करने जा रही है। Noise द्वारा साझा किए गए टीज़र इमेज पोस्टर से इनके डिज़ाइन के साथ ही Bose के सहयोग की पुष्टि भी हुई है। Noise Master Buds में “Sound by Bose” लिखा है, जो शायद ऑडियो ट्यूनिंग को सपोर्ट करता है।
Noise Master Buds में मिलेगा LHDC 5.0 का सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस बड्स के माइक्रोसाइट को लेकर कंपनी बताती है कि नॉइस मास्टर बड्स LHDC 5.0 के सपोर्ट के साथ आएंगे, जो एक हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो कोडेक है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हाई-फिडेलिटी लॉसलेस ऑडियो ट्रांसफरेंस ऑफर करता है। ईयरफोन्स 49dB तक के एडेप्टिव एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) को भी सपोर्ट करेंगे।
इनके ‘साउंड बाय बोस” के साथ आने की भी पुष्टि की गई है, जिससे पता चलता है कि ईयरफोन्स में बोस द्वारा ट्यून किया गया ऑडियो होगा।
ये भी पढ़े ! Oppo Find N5: मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Oppo का फोल्डेबल फोन, देखे डिटेल!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !