ESIC Recruitment 2025: ESIC में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने का सही तरीका!

ESIC Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है। ईएसआई कॉर्पोरेशन ने यह भर्ती ईएसआईसी पीजीआईएमएसआरएस और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली है। 

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ध्यान दें, आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ऑफलाइन जमा किए जाने हैं और किसी अन्य प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।   

ESIC Recruitment 2025 का क्या है चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का इंटरव्यू के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, मेडिकल क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 

ESIC Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र भर सकते हैं। इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन की एक कॉपी नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स के साथ लानी होगी। 

  • इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स जैसे व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि भरने होंगे। 
  • इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, एज और कैटेगरी सर्टिफिकेट भी संलग्न करने होंगे। 
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करना जरूरी है। 
  • हाल की पासपोर्ट आकार की फोटो
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • एज सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

आवेदक के लिए पात्रता मापदंड 

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
  • मेडिकल विभाग में काम करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विशेषज्ञता की भी जरुरत होगी। 
  • इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है।  

क्या रहेगी सैलरी 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, फुल टाइम स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,31,067 रुपये सैलरी मिलेगी, जबकि पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट (ऑप्थेल्मोलॉजी) के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रति सप्ताह 16 घंटे से अधिक काम करने पर 800 रुपये प्रति घंटे के साथ हर महीने 60 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

ये भी पढ़े ! CBSE 10th Class Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !