TikTok का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ByteDance ने AI मार्केट में कदम रखा है। कंपनी OmniHuman1 नाम से AI प्लेटफॉर्म लेकर आई है। इसका AI फ्रेमवर्क एक ही फोटो से यथार्थवादी एनिमेटेड वीडियो बना सकता है।
कंपनी ने रिसर्च पेपर में इससे जुड़ी सभी जानकारियां दी हैं, साथ ही कई वीडियो क्लिप के सैंपल भी शेयर किए हैं।वैसे तो पहले से ही कई वीडियो जेनरेशन टूल मौजूद हैं, लेकिन यह सबसे बेहतरीन वीडियो बनाने का दावा करता है। फिलहाल यह यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

OmniHuman कैसे करता है काम
ByteDance के रिसर्चर्स ने OmniHuman-1 मॉडल तैयार किया है, जो सिर्फ एक तस्वीर के आधार पर पूरे शरीर का वीडियो जेनरेट कर सकता है। इसमें हैंड जेस्चर, बॉडी मूवमेंट और आवाज़ भी बिल्कुल वास्तविक लगते हैं। अब तक, Deepfake वीडियोज बनाने के लिए किसी व्यक्ति की कई तस्वीरें और ऑडियो सैंपल की जरूरत होती थी, लेकिन OmniHuman सिर्फ एक फोटो से ही पूरा वीडियो बना सकता है।
गेम चेंजर साबित हो सकता है OmniHuman
दरअसल, OmniHuman की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ चेहरे का नहीं, बल्कि पूरे शरीर का वीडियो तैयार करता है। इससे पहले तक Deepfake तकनीक सिर्फ फेस और अपर बॉडी के वीडियो जेनरेट करने तक सीमित थी। लेकिन अब इस नए मॉडल की वजह से फुल-बॉडी एनिमेशन संभव हो गया है।
ByteDance के रिसर्चर्स ने OmniHuman को 18,700 घंटों की ह्यूमन वीडियो डेटा से प्रशिक्षित किया है। इस मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए टेक्स्ट, ऑडियो और बॉडी मूवमेंट का उपयोग किया गया है ताकि आउटपुट वीडियो वास्तविक लगे। इसे Omni Condition टेक्नोलॉजी से विकसित किया गया है, जिसमें हर 3D मॉडल की बारीकियों को कैप्चर किया जाता है।
OmniHuman-1 creates ultra-realistic 25-sec deepfake videos from one photo and audio. While impressive, it struggles with low-quality inputs and complex moves.
— Intelligraph (@intelligraph_) February 7, 2025
📷 OmniHuman-1#OmniHuman1 #AI #Deepfake #ByteDance pic.twitter.com/72TplW1li6
इन टूल्स को देगा करारा जवाब
यह फुटेज असली लग रही है, ऐसा लग रहा है जैसे व्यक्ति वाकई वह काम कर रहा है। इसमें चेहरे के हाव-भाव, बॉडी जेस्चर सटीक लग रहे हैं। ओमनीह्यूमन-1 अभी रिसर्च स्टेज में है। इसकी रिलीज टाइमलाइन फिलहाल साफ नहीं है। यह टूल अभी पब्लिकली उपलब्ध नहीं है।
एक बार जब यह टूल यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा तो इसका मुकाबला ओपनएआई के सोरा, रनवे, पिका जैसे एआई प्लेटफॉर्म से होगा। बाइटडांस का एआई मॉडल ऐसे समय में आया है, जब पूरी दुनिया चीन के डीपसीक की चर्चा कर रही है। डीपसीक एआई को हाल ही में रिलीज किया गया है। चीनी स्टार्टअप ने इस प्लेटफॉर्म को बेहद कम लागत में तैयार किया है, जिसकी वजह से यह काफी सस्ता भी है।
ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy F16 5G का लांच डेट हुआ कन्फर्म, Flipkart पर जारी हुआ टीजर!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !