Samsung Galaxy F16 5G: स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में अपना नया Galaxy F सीरीज स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें Galaxy F16 5G और Galaxy F06 5G शामिल हैं। हालाँकि, दोनों स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट और Samsung के सपोर्ट पेज पर लिस्टेड किया गया है।
वही, ई-कॉमर्स साइट Flipkart माइक्रोसाइट से पता चला है कि Samsung भारत में एक नया F सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। टीजर में एक बड़े F के साथ सैमसंग को कुछ नया मिलने वाला है दिखाया गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि Galaxy F16 5G लॉन्च होगा या Galaxy F06 5G होगा। तो चलिए इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है।
Flipkart पर जारी किया गया टीजर
फ्लिपकार्ट ने Galaxy F सीरीज के इस स्मार्टफोन के लिए मैक्रो पेज भी क्रिए कर लिया है। साथ ही, मेन वेबसाइट पर अपकमिंग लॉन्च के सेक्शन में सैमसंग के इस फोन का टीजर देखा जा सकता है। कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लांच कर सकता है।
वैसे तो कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज भारत में लाइव हो चुका है। सपोर्ट पेज पर सैमसंग का यह फोन मॉडल नंबर SM-E166P/DS के नाम से लिस्ट किया गया है। इससे पहले यह बजट फोन WiFi Alliance डेटाबेस पर भी लिस्ट किया गया है, जहां डुअल बैंड वाई-फाई कनेक्टिवटी फीचर कंफर्म हुआ है।

Samsung Galaxy F16 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F16 को भारत में Galaxy A16 के रीब्रांड मॉडल के तौर पर उतारा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है और यह फोन 6.7 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए16 की तरह ही एफ सीरीज के अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकात है। यह फोन 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन और दो 5MP के सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Samsung Galaxy F05 5G फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F05 में 6.7 इंच की HD+ PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट है। फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।
ये भी पढ़े ! होली से पहले लांच होगा Nothing Phone 3a, जानें इसके फीचर्स और संभावित कीमत!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !