Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-NCR में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने अपनी करवट बदली। बीते 3 फरवरी को दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के बाद एक बार फिर लोगों को ठिठुरन का अहसास होना शुरू हो गया है। यहाँ का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली है।
यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में शीतलहर, बूंदाबूंदी और पछुवा हवा का प्रकोप जारी है, जिसके वजह से लोगों को रजाई और स्वेटर से राहत नहीं मिल रही है। वही, पछुआ हवाओं की वजह से ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, लद्दाख और कश्मीर के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तो चलिए दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के मौसम के बारे में जानते है।
दिल्ली-NCR में जारी रहेगा हल्का कोहरा और कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की मानें तो सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा। दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और ठंड बढ़ेगी। दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा। अच्छी धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 24 रह सकता है।
यूपी और बिहार में ठंड ने बदली करवट
पिछले 24 घंटों में यूपी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। वही, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे किसानों की रबी की फसल को फायदा हो सकता है। IMD ने मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया था। लेकिन पूर्वानुमान पूरी तरह सटीक नहीं रहा है। बिहार में दिन में धूप खिली रहने से राहत है, लेकिन पछुआ हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास हो रहा है।
हरियाणा में छाया रहेगा हल्का कोहरा
दरअसल, हरियाणा मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आज यानी 7 फरवरी को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना भी है। लेकिन मौसम विभाग का ये भी कहना है कि , दिन में धूप भी खिली रहेगी । अगर बात करें 8 और 9 फरवरी की तो इन दिनों तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में फिर दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण भी मैदानी इलाकों में ठंड ने दुबारा से दस्तक दे दी है।
हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। यहाँ के शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में हिमपात दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. कश्मीर में भी बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !