Vivo बहुत जल्द ही मिड रेंज में अपनी T-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो यह स्मार्टफोन Vivo T4x 5G के नाम से भारत में लांच किया जा सकता है। इस फोन के भारत में लॉन्च टाइमलाइन सामने आ गई है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो के पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा, तो चलिए जानते है कि Vivo T4x 5G फ़ोन में क्या खास रहने वाला है, और इसकी कीमत क्या है।
Vivo T4x 5G फ़ोन भारत में कब होगा लॉन्च
MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस अपकमिंग फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में अब तक सबसे ज्यादा है।
मिलेगा 6500mAh की बड़ी बैटरी
अगर आप लंबी बैटरी लाइफ और शानदार फीचर्स वाला फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Vivo T4x 5G फ़ोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में यूजर को 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने के मिल जाती है, जिसके साथ में 44W का फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।
Vivo T4x 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T4x 5G फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000nits पिक ब्राइटनेस और 393PPI सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP Depth सेंसर मिलता है। वहीं मोबाइल के फ्रंट पैनल पर एफ/2.05 अपर्चर वाला 8MP Selfie Camera दिया गया है।
गेमिंग के लिए मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Vivo T4x 5G फोन में यूजर को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इस मोबाइल चिपसेट का निर्माण 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर किया गया है। फोन 8-कोर सीपीयू में चार कोर 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करते हैं तथा अन्य चार कोर 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करते हैं।
क्या होगी इसकी कीमत
अपकमिंग Vivo T4x 5G को मौजूदा Vivo T3x 5G के सक्सेसर पर बनाया जा रहा है। Vivo T3x 5G को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें इसका 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। हालांकि, अपकमिंग फ़ोन Vivo T4x 5G की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे ₹14,990 रुपये की कीमत पर लांच कर सकता है।
ये भी पढ़े ! Glow In Dark डिजाइन के साथ लड़कियों को दीवाना बनाने आ रहा है Realme P3 Pro 5G, जानें कीमत!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !