Nothing Phone 3a: अमेरिका की टेक कंपनी नथिंग इस साल मार्च में अपना अगला फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि नथिंग फोन 3 मार्च 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। अब, कंपनी ने हाल ही में एक टीजर शेयर किया है, जिसे इसके आने वाले फोन का संकेत माना जा रहा है।
एक्स पोस्ट में, कंपनी ने अपनी खास एलईडी लाइट्स की एक झलक दिखाई है। साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका नया इनोवेशन 4 मार्च को आने वाला है। वैसे तो कंपनी ने इस फ़ोन से जुड़े ज्यादा जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स को लीक किये है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Nothing Phone 3a के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Nothing के ऑफिशियल X हैंडल की ओर से से बताया जा रहा है कि, Nothing Phone (3a) सीरीज में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर का ही इस्तेमाल भारत में हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 14 Pro+ और Realme 14 Pro+ में किया गया है।
Nothing Phone (3a) में टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वही, इसके प्लस वैरिएंट में पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस वाले 50MP डुअल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। UL Demko नाम की एक लिस्टिंग के अनुसार, Nothing Phone (3a) में 4,290mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Nothing Phone 3a कब होगा लांच
नथिंग के CEO कार्ल पेई के कथित तौर पर लीक हुए ईमेल में अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ डिटेल जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक कंपनी का अगला स्मार्टफोन Nothing Phone 3a के नाम से लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 3 मार्च 2025 को लॉन्च किया जा सकता है।
Nothing Phone 3a के संभावित कीमत
कीमत की बात करे तो कंपनी Nothing Phone (2a) पिछले साल मार्च में भारत में 23,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि Nothing Phone (3a) की कीमत भी इसके आसपास हो सकती है। हालाँकि, Nothing Phone (3a) Plus की कीमत को लेकर संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत 27,999 रुपये से लेकर 29,999 रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े ! भारत में लांच हुआ Realme Buds Wireless 5, जानिए इसके फीचर्स और कीमत!