भारत में इस दिन दस्तक देगा iPhone SE 4, जानें लीक फीचर्स और संभावित कीमत!

Apple का अपकमिंग फोन iPhone SE 4 को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। अब इस फ़ोन को लेकर एक नई रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 4 के साथ A18 चिपसेट मिलेगा। आपको याद दिला दें कि यह वही चिपसेट है जिसका इस्तेमाल आईफोन 16 में हुआ था। iPhone SE 4 को बहुत जल्द भारत के स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया जायेगा, तो चलिए इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत के बारे में जानते है।  

iPhone SE 4 की संभावित फीचर्स 

iPhone SE 4 को लेकर कई लीक्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह Apple के इन-हाउस A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकता है। यह डिवाइस 8GB तक की RAM को सपोर्ट कर सकता है और Face ID के साथ-साथ Apple की इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा।

इन-हाउस मॉडेम के अलावा इसमें 6.1 इंच की OLED स्क्रीन होने की बात कही गई है, जो वेनिला iPhone 14 के समान है। फोन में एपल का सबसे एडवांस A18 प्रोसेसर (8GB RAM के साथ) मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में USB-C पोर्ट, 48MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा होगा। रिपोर्ट बताती हैं कि इसमें ज्यादा स्पेक्स आईफोन 14 से मिलते-जुलते ही होंगे। 

iPhone SE 4
iPhone SE 4

वही, हाल ही में MacRumors की एक रिपोर्ट ने दावा किया कि iPhone SE 4 में एक प्रोसेसर होगा। यह संभावना है कि iPhone SE 4 में A18 चिप का उपयोग किया जाएगा, क्योंकि यह एक किफायती डिवाइस है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि लीक की सटीकता पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता, लेकिन स्रोत ने पहले iOS से संबंधित सटीक जानकारी दी है, हालांकि कभी-कभी वे गलत भी साबित हुए हैं।

iPhone SE 4 भारत में कब होगा लांच 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 4 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। पिछला iPhone SE को भी साल 2022 में इसी महीने लॉन्च किया गया था। कंपनी इस आईफोन को आईफोन 17 के साथ लॉन्च करने की बजाय अलग से लॉन्च करना चाहती है। 

iPhone SE 4 संभावित कीमत 

कीमत की बात करे तो फिलहाल iPhone SE की कीमत यूनाइटेड स्टेट्स में $429 और भारत में 64GB वेरिएंट के लिए 47,600 रुपये है। यह एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा, जो खुद कुछ गीगाबाइट स्टोरेज रखता है, iPhone SE 4 के लिए 128GB बेस स्टोरेज हो सकता है। अगर यह फोन भारत में आता है तो इसकी कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़े ! Nothing Phone 3a: ट्रिपल कैमरा के साथ जल्द होगा लांच, देखे फीचर्स!