मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री को भेजने की तैयारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, अरबपति Elon Musk को मिली बड़ी ख़ुशी!

Elon Musk: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण करते हुए दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि,  ‘हम अपने मैनिफेस्ट डेस्टिनी को अंतरिक्ष तक ले जाएंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह पर जरूर जाएंगे। 

इतना ही नहीं, विदेशी राजनयिक और सीईओ प्रमुखता से मंच पर बैठे नजर आए। ट्रंप जब “संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव” की प्रतिज्ञा और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल करने के लिए लक्ष्यों की लिस्ट लांच किये , तब जाकर वे सभी उत्साहपूर्वक तालियां बजाये और खुश हुए नज़र आये, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

एलन मस्क ने तैयार किया अपना जबरदस्त स्पेस प्लान

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान पर मस्क की खुशी की वजह उनकी अंतरिक्ष क्षेत्र में रूचि बताई जा रही है। एलन मस्क ने दो दशक पहले निजी अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स की शुरुआत की थी। यही नहीं, यह कंपनी स्पेस रिसर्च और अंतरिक्ष तकनीक पर काम करती है। और अरबपति एलन मस्क का खास स्पेस प्लान भी मौजूद है। 

एलन मस्क ने दिया $277 मिलियन का योगदान

एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा करते हुए कहा है कि, एलन मस्क ने राष्ट्रपति के कैम्पेन में $277 मिलियन का योगदान दिया है। इन्होने पिछले साल अक्टूबर में एक ट्रंप रैली में “ऑक्युपाई मार्स” टी-शर्ट पहने हुए स्टेज पर नाचते हुए देखा गया था। ट्रंप के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक, मस्क को सार्वजनिक खर्च में कटौती पर व्हाइट हाउस को सलाह देने के लिए सरकारी दक्षता विभाग का सह-नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है। 

कई अरबपतियों को ट्रंप के समर्थन का प्रमुख हिस्सा माना गया 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रंप के समर्थन में एलन मस्क के अलावा कई अरबपतियों जैसे, एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मेटा के मार्क जुकरबर्ग और अमेज़न के जेफ बेजोस को ट्रंप के उद्घाटन समारोह में प्रमुख स्थान दिए है। दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों के मालिक टेक टायकून, चुनाव के बाद से पिछले दस हफ्तों से ट्रंप का समर्थन पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े ! जाने कौन है अमेरिका के उपराष्ट्रपति Jd Vance की पत्नी Usha Vance? भारत से है खास तालुख …