Valentine Day Trip: वैलेंटाइन वीक का सीजन चल रहा है। ऐसे में पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए फरवरी के महीने में किसी खूबसूरत जगह ट्रिप प्लान की जा सकती है। काम से वक्त निकालकर वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप केरल और दक्षिण भारत की कई जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
फरवरी में इन जगहों का मौसम बहुत ही सुहाना होता है। रात के समय यहां ठंडी होती है और दिन में गर्मी होती है। यहां समुद्र तट के पास बैठकर आराम कर सकते हैं। ऐसे में वेलेंटाइन डे पर कुछ सुकून भरे पल बिताने के लिए सरप्राइज भी प्लान किया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

1. पेरिस, फ्रांस (Paris, France)
हालाँकि, पेरिस को प्यार की सिटी कहा जाता है और यह हर प्रेमी जोड़े के लिए एक परफेक्ट वैलेंटाइन डेस्टिनेशन है। यहां पर आप एफिल टॉवर पर सूर्योदय के दृश्य का आनंद ले सकते हैं और रोमांटिक डिनर के लिए बोट पर भी जा सकते हैं। इस साल, पेरिस में एक विशेष लव-थीम्ड लाइट शो और कला प्रदर्शन देखने को मिलेंगे, जो आपके अनुभव को और भी खास बनाएगा।

2. वेनिस, इटली (Venice, Italy)
वेनिस का रोमांस बेमिसाल है। यहां के मशहूर नहरों में गोंडोला की सवारी करते हुए आप अपनी प्रेमिका के साथ लवली डिनर एन्जॉय कर सकते हैं। इसके आलावा शाम को आप एक मास्क मेकिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेकर अपनी वैलेंटाइन जार्नी को यादगार बना सकते हैं।

3. कातालिना आइलैंड, कैलिफोर्निया (Catalina Island, California)
कैलिफोर्निया में स्थित कातालिना आइलैंड एक खूबसूरत भूमध्य सागर जैसा अनुभव प्रदान करता है। यहां पर आप चांदनी रात में बीच योगा कर सकते हैं या फिर ऐतिहासिक वाइन-टेस्टिंग अनुभव का हिस्सा भी बन सकते है।

4. आइसलैंड (Iceland)
आइसलैंड में ठंड के मौसम में आपको एक रोमांटिक अनुभव मिलेगा। जहां पर आप ग्लेशियरों के बीच स्नोमॉबिलिंग कर सकते हैं और शानदार नॉर्दर्न लाइट्स का दृश्य देख सकते हैं। अगर आप और आपका पार्टनर रोमांटिक हैं, तो यहां के ब्लू लैगून स्पा में आप एक साथ आराम कर सकते हैं।

5. डोईवाला (Doiwala)
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित डोईवाला एक खूबसूरत जगह है। डोईवाला को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण कपल्स को खूब आकर्षित करता है। डोईवाला, लाछिवाला रेंज के अंतर्गत आता है, जो घने जंगलों के बीच में स्थित है।
यहाँ पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने डोईवाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं। डोईवाला में आप पार्टनर के साथ सुकून से घूम सकते हैं और आपको टोकने वाला कोई भी नहीं होगा। यहां पार्टनर के साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी उत्फ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Valentine Day 2025: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जानिए इसे मनाने की वजह!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !