Saree for Saraswati Puja 2025: बसंत पंचमी का त्योहार इस साल 2 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन हर किसी के घर या फिर ऑफिस में सरस्वती पूजा रखी जाती है। इस पूजा के लिए हर कोई एथनिक आउटफिट स्टाइल करना सबसे ज्यादा पसंद करता है। वहीं कलर की बात करें तो हर किसी को येलो कलर करना पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन येलो कलर का एक खास महत्व होता है, यह बसंत से जुड़ा कलर होता है।
आप भी चाहें तो इस फेस्टिवल पर सिल्क की साड़ी को येलो कलर में पहन सकती हैं। यह पर्व ज्ञान, कला, संगीत और शिक्षा की देवी की आराधना का प्रतीक है। ऐसे में कुछ परंपरा और महत्व को ध्यान में रखकर साड़ी को पहनना बहुत लाभदायक साबित होगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते ।

सरस्वती पूजा पर साड़ी का महत्व
दरअसल, सरस्वती पूजा में साड़ी पहनना महिलाओं के लिए परंपरा और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, इस पूजा के दौरान शुद्धता और श्रद्धा का भाव बना रहे। देवी सरस्वती सफेद वस्त्र धारण करती हैं, जो शांति, पवित्रता और ज्ञान का प्रतीक है। इसीलिए, सरस्वती पूजा के दौरान सफेद या हल्के रंगों की साड़ी पहनना बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
सरस्वती पूजा के लिए सही साड़ी का चयन करें
साड़ी के रंग के लिए
सफेद रंग देवी सरस्वती का प्रतीक है, यह ज्ञान, शांति और पवित्रता का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए सफेद साड़ी को पहनना बेहद जरुरी हैं। इसके आलावा पीला रंग बसंत ऋतु और सकारात्मकता का प्रतीक है। सरस्वती पूजा के लिए हल्के पीले रंग की साड़ी भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप चाहे तो हल्के गुलाबी, क्रीम और हल्के नीले रंग की साड़ियां भी सरस्वती पूजा के लिए महत्वपूर्ण विकल्प हैं।

साड़ी के प्रकार
बनारसी सिल्क, कांजीवरम, और तस्सर सिल्क साड़ियां सरस्वती पूजा के लिए बेहद जरुरी हैं। इनकी बनावट पारंपरिक और भव्य पूजा-पाठ को भांति है। अगर आप हल्के और आरामदायक परिधान चाहती हैं, तो कॉटन या मलमल की साड़ी चुन सकती हैं। यह खासतौर पर गर्म जलवायु के लिए उपयुक्त है।
ये भी पढ़े ! Basant Panchami Decoration Ideas: बसंत पंचमी पर इन चीजों से सजाएं घर, खिल उठेगा आपका घर-आंगन!
सरस्वती पूजा के लिए इन साड़ियों को चुनें
बॉर्डर वर्क वाली साड़ी करें वियर
लुक को अगर सिंपल रखना है। लेकिन अच्छा भी दिखना है, तो इसके लिए आप बॉर्डर वर्क वाली सिल्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की बॉर्डर वर्क साड़ी पहनने के बाद काफी क्लासी और एलिगेंट लगती है। इसमें पतला और चौड़ा हर तरह के बॉर्डर वाली डिजाइन मिल जाते हैं। साथ ही, इसके ब्लाउज पर भी आपको बॉर्डर का वर्क मिलेगा।

कॉटन साड़ी
कॉटन की साड़ी हल्की, आरामदायक और सादगी भरे अंदाज के लिए एकदम सही हैं। ऐसे में आप पीले या हल्के रंगों की बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी वसंत पंचमी की पूजा में पहन सकती हैं। इसे हल्के गहनों के साथ स्टाइल करें। कॉटन की साड़ी के साथ ज्यादा हैवी ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती है।
जॉर्जेट थ्रेड वर्क साड़ी
इस तरह की जॉर्जेट थ्रेड वर्क साड़ी भी आपको बसंत पंचमी पर गॉर्जियस लुक देगी। इसको यंग गर्ल्स भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां इजी टू कैरी रहती हैं। यह पहनने के बाद काफी ब्यूटीफुल लुक देती हैं। इसके साथ आप कंट्रास्ट कलर का ब्रोकेड ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी पर थ्रेड वर्क किया गया है। साथ में आप सिंपल सिल्वर स्टड पहनें और हेयर स्टाइल में स्ट्रेट हेयर लुक दें।
चंदेरी साड़ी
चंदेरी साड़ियां अपनी हल्की बनावट और शानदार कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं। पूजा में पहनने के लिए ये काफी उपयुक्त होती हैं। ऐसे में आप पीले रंग की चंदेरी साड़ी पर सुनहरी या सिल्वर जरी का काम वाली चंदेरी साड़ी को पूजा के समय पहनें। ये आपको आकर्षक और सादगी भरा लुक देंगी।
ये भी पढ़े ! Basant Panchami 2025: साल 2025 में कब है बसंत पंचमी, जानें इसके शैक्षिक और सांस्कृतिक महत्व!