Red Valentines Day Dress: वेलेंटाइन डे पर क्यों पहने लाल रंग का ड्रेस?, जानें इसके महत्त्व!

Red Valentines Day Dress: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैसे तो ये दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है, लेकिन कपल्स इसे काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। कपल्स वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्रियजनों को गिफ्ट्स, कार्ड्स, फूल (खासकर गुलाब), चॉकलेट्स और प्यार भरे संदेश भेजते हैं। कई लोग इस दिन के लिए खास डिनर डेट्स भी प्लान करते हैं, जिससे उनका प्रेम और भी गहरा होता है।

ऐसे में वैलेंटाइन डे पर कौनसा रंग का कपड़ा पहने यह बहुत ही मायने रखता है। लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे के स्टाइल को लेकर एक नया ट्रेंड चर्चा में है, वो है लाल रंग की ड्रेस। लाल रंग, जो प्रेम, आकर्षण और जुनून का प्रतीक है। इस दिन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हुआ है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

लाल रंग और उसका महत्व

Red Valentines Day Dress
Red Valentines Day Dress

लाल रंग को हमेशा से ही प्रेम और पैशन का प्रतिक माना गया है। शायद यही वजह है कि, भारतीय संस्कृति में भी लाल रंग को शादी और खुशी का प्रतीक माना जाता है। पश्चिमी देशों में इसे रोमांस और लालसा के साथ जोड़ा जाता है। वैलेंटाइन डे पर लाल रंग की ड्रेस पहनना इसलिए भी खास माना जाता है, क्योंकि यह प्रेम को प्रकट करने का बेहतरीन तरीका है।

वेलेंटाइन डे पर जरूर पहने लाल रंग की ये ड्रेस 

रेड साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस

वैलेंटाइन के मौके पर रेड कलर की साटन ऑफ शोल्डर ड्रेस को कैरी करके परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट दे सकती हैं। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप बोल्ड लिपस्टिक शेड काफी जचेगा। साथ में कोई स्टोन वर्क चोकर नेकपीस और स्टड आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा। हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट रख सकती हैं। इस ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स आपका लुक पार्टी परफेक्ट बना देगी।

पफ स्लीव्स ड्रेस

वैलेंटाइन डे पर डिनर डेट के लिए जा रही हैं तो इस तरह की पफ स्लीव्स ड्रेस को भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस में स्लिम और चबी हर तरह की गर्ल्स के लिए बेस्ट रहती हैं। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप करें। साथ में हूप्स इयररिंग्स और कर्ली ओपन हेयर आपके लुक को क्लासी लुक देंगे। इस ड्रेस के साथ आप रेड कलर की मैचिंग वेलवेट हील्स कैरी कर सकती हैं।

Red Valentines Day Dress
Red Valentines Day Dress

सिक्विन वर्क वेलवेट ड्रेस

वैलेंटाइन डे पर हल्की सर्दी रहती हैं ऐसे में रात के समय आप फोटो में नजर आ रही सिक्विन वर्क वाली वेलवेट ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। ड्रेस के स्क्वेयर या वी नेक पर आप कोई भी सिल्वर चेन पहन सकती हैं जो कि आपके लुक को स्टाइलिश बना देगी। इस ड्रेस के साथ वेलवेट इयररिंग्स काफी जचेंगे। साथ में पोनी हेयर स्टाइल विद फ्रंट फ्लिक्स आपको स्मार्ट टच देगी। मेकअप को आप न्यूड रख सकती हैं। फुटवियर में आप सिक्विन वर्क वाली हील्स कैरी कर सकती हैं।

मिनी स्कर्ट और टॉप

ग्लैमरस लुक के लिए आप मिनी स्कर्ट खरीद सकती हैं। इसके साथ क्रॉप टॉप पहनें, तभी आपका लुक प्यारा दिखेगा। शिमर वाली ऐसी ड्रेस देखने में कमाल की लगती है। ऐसी ड्रेस के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखें। गले मे हल्का सा पैंडेट डालें, उससे आपका लुक और भी प्यारा लगेगा। 

Red Valentines Day Dress
Red Valentines Day Dress

बॉडीकॉन गाउन

बहुत सी लड़कियों को बॉडीकॉन गाउन पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप ऐसा फिटिड बॉडीकॉन पहनकर डेट नाइट पर जा सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ पैरों में प्वॉइंटेड हील्स ही पहनें। हील्स आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी। मेकअप भी इसके साथ बोल्ड ही रखें।

ये भी पढ़े ! Valentine’s Gift for Boyfriend in 2025: इस वेलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड को दें ये खास तोहफे !

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !