Kiss Day Gift Ideas: इन गिफ्ट से अपने गर्लफ्रेंड को दें सरप्राइज, यादगार बन जायेगा आपका यह पल!

Kiss Day Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक का हर प्रेमी जोड़े को बेसब्री से इंतजार रहता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह सप्ताह बेहद खास माना जाता है। इसे 14 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे आदि के बाद एक दिन किस डे के रूप में भी मनाया जाता है। यह हर साल 13 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। 

अगर आप भी “किस डे” पर अपनी पार्टनर को कुछ गिफ्ट्स देना चाहते है। आपके इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम लेकर आये है कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स आइडियाज, जो निम्नलिखित है। 

Kiss Day Gift Ideas
Kiss Day Gift Ideas

किस डे पर अपनी पार्टनर को दें ये बेहतरीन गिफ्ट्स 

हार्ट कुशन

किस दिवस पर आप अपने पार्टनक को एक दिल के आकार का तकिये दे सकते हैं, जिसमें आई लव यू लिखा हो या जिसमें किस का ईमोजी बना हो या प्यार भरी लाइन्स लिखी हो, जिसे देखने के बाद आपका पार्टनर खुश हो जाए। 

सॉफ्ट टॉय 

इसके अलावा आप उन्हें टेडी सॉफ्ट टॉय दे सकते हैं, जिसमें भी आई लव यू लिखा हो या जिसमें किस का ईमोजी बना हो ये गिफ्ट पार्टनर को काफी पसंद आता है। इस गिफ्ट को हमेशा आपकी पार्टनर साथ रखेगी। आप हार्ट हैंडल वाला मग भी दें सकते हैं या कम बजट में आता है और दिखता भी सुंदर है। 

प्यारी सी ड्रेस 

इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारी सी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। ये ड्रेस आप उनके पसंदीदा कलर के हिसास से दे सकते हैं। आप ड्रेस ऑनलाइन भी मांगवा सकते हैं या अपनी किसी लड़की दोस्त की मदद से जाकर ले सकते हैं। लेकिन उनके साथ जाकर ना लें क्योंकि जो मजा गिफ्ट देने का है वो लेकर जाकर खरीदवाने का नहीं है। 

Kiss Day Gift Ideas
Kiss Day Gift Ideas

स्टेटमेंट ज्वेलरी 

आजकल स्टेटमेंट ज्वेलरी बहुत ही प्रचलित है। ऐसे में ज्वेलरी वह चीज है जो हर लड़की को पसंद है। यह ज्वेलरी ऐसी है जिसमें अपनी पार्टनर और भी सुंदर दिखा सकती है। आप चाहें तो अपने साथी को इस प्रकार की चीजें दे सकते हैं, जैसे कि इयररिंग्स, चंकी चेन, विंटेज ब्रोच, लेयर्ड ब्रेसलेट्स, हूप इयररिंग्स. ये चीजें आपके बजट के अंदर आएंगी और बहुत ही सुंदर होंगी। 

हेल्थ और फिटनेस गिफ्ट्स

अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक है, तो आप उसे फिटनेस ट्रैकर, योगा क्लास सब्सक्रिप्शन या जिम वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट न केवल उनके स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि आपके प्यार जाहिर करने का एक बेहतर ऑप्शन रहेगा। 

Kiss Day Gift Ideas
Kiss Day Gift Ideas

परफ्यूम और हैंडमेड गिफ्ट्स 

एक अच्छा परफ्यूम गिफ्ट करना स्टाइल और क्लास का प्रतीक है। यह न केवल आपके पार्टनर को खुशबू से महकाएगा, बल्कि हर बार इसे इस्तेमाल करने पर उन्हें आपकी याद आएगी। अगर आप अपने प्यार में अपनी मेहनत और भावनाओं को जोड़ना चाहते हैं, तो हैंडमेड गिफ्ट्स जैसे ग्रीटिंग कार्ड, स्क्रैपबुक, या एक पेंटिंग बनाकर दें।

ये भी पढ़े ! Kiss Day Quotes: ‘किस डे’ पर अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत मेसेज!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !