Kiss Day 2025: हर साल वैलेंटाइंस डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक में हग डे, टेडी डे, रोज डे, चॉक्लेट डे, प्रपोज डे, प्रोमिस डे और किस डे वगैरह मनाए जाते हैं। इन दिनों का मकसद कपल्स को एकदूसरे के और करीब लाना माना जाता है। वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन पर और वैलेंटाइंस डे के एक दिन पहले किस डे मनाते हैं।
माना गया है किस उसी को किया जाता है जो आपके सबसे ज्यादा करीब होता है और जिससे आपके दिल की तार जुड़े हुए होते हैं। वहीं, किस करने को प्यार के इकरार के रूप में देखा जाता है। इसलिए भी यह दिन कपल्स के बीच खास होता है। तो चलिए इस दिन के महत्त्व और इतिहास के बारे में जानते है।
किस डे का इतिहास
किस डे को मनाने की शुरुआत कब और किसने की इस बारे में कोई सटीक जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि, इसकी लोकप्रियता 20वीं सदी के अंत में देखने को मिलती है। पॉप कल्चर में वैलेंटाइन डे के बढ़ते चलन की वजह से ही किस डे इस वीक का एक प्रमुख आकर्षण बन गया। यह अपने पार्टनर को करीब लाने और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम माना जाता है।

किस डे का महत्व
किस डे, जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन अपने पार्टनर के साथ रोमांस को बढ़ाने का दिन होता है। अपने साथी को प्यार से भरी एक किस देकर आप न सिर्फ अपना रिश्ता मजबूत करते हैं, बल्कि उन्हें खास होने का अहसास भी कराते हैं। यह दिन आपके रिश्ते को प्यार, जुनून और स्नेह से भर देता है। किस प्यार जाहिर करने का एक ऐसी तरीका है, जो बिना कहे आपकी बात सामने वाले तक पहुंचाता है। इससे आपके और पार्टनर के बीच के संबंध मजबूत होते हैं और निकटता की भावना विकसित होती है।
किस करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
पहली बात तो यह है कि अपने साथी की भावनाओं का खयाल रखना जरूरी है। किसी भी प्रकार की तत्परता या जल्दबाजी न दिखायें, जिससे आपके साथी को असहजता महसूस हो। हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि लड़कियां किस करने की पहल करें। इसलिये प्रेमी को ही यह पहल करनी होती है। लेकिन उसके लिये सही समय का इंतजार भी करना होता है। किस डे एक अवसर जरूर है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस हद तक का रिश्ता अपने साथी के साथ कायम कर पायें हैं। इसलिये उतावलापन त्याग दें और लगे कि आपका साथी अभी तैयार नहीं है तो किसी तरह का दबाव न डालें।

किस करने के लिये माहौल को थोड़ा रोमांटिक बनाने की जरूरत होती है, ताकि आपका साथी भी उसके लिये तैयार हो। किस करने का सही मौका खासकर प्रेम जीवन की शुरुआत करने वालों के लिये तब होता है। जब मुलाकात के बाद दोनों के बिछुड़ने का समय हो। इस गुडबॉय किस कह सकते हैं।
शुरुआती किस बहुत ही शालीन होनी चाहिये। अपने साथी का माथा चूमकर या फिर बंद होठों से हल्की सी छुअन के साथ भी किस की जा सकती है। हां अपने साथी के इशारे का इंतजार जरुर करें। मसलन जैसे वह आपकी आंखों में आंखे डाले हों आपको छू रही हो और यह प्रक्रिया लंबे समय तक चले तो आप आगे बढ़ सकते हैं। यदि आपका साथी आपको अच्छा रिस्पोंस दे रहा है तो आप किस को लंबे समय तक भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Rose Day Gift Ideas: रोज डे पर सिर्फ गुलाब नहीं, बल्कि अपने पार्टनर को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !