Basant Panchami 2025: बच्चों के साथ इन खास तरीकों से मनाएं बसंत पंचमी का त्‍योहार, हमेशा रहेंगे पढ़ाई में आगे!

Basant Panchami Activity for Kids: जैसा कि आप सबको पता है बसंत-ऋतू शुरू हो चूका है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में ज्ञान, संगीत, कला की देवी सरस्वती का पर्व कोचिंग और स्कूलों में धूम धाम से मनाया जायेगा। इस दिन बच्चों को हमारी परंपराओं और संस्कृति से जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्राप्त होता है। 

इस दिन बच्चों को अपनी कलाओ और हुनर दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है। बसंत पंचमी के दिन कई रचनात्मक और मजेदार गतिविधियां को स्कूल और कॉलेजो में करवाई जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस साल बसंत पंचमी घर पर मना रहे है, तो इन तरीको को जरूर अपनाएं। 

बसंत पंचमी पर बच्चों से जरूर कराएं ये उपाय 

लक्ष्य पर फोकस करने के लिए:- 

अगर आपका बच्चा अपने लक्ष्य के प्रति पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पा रहा है तो इसके लिए आप मां सरस्वती की तस्वीर स्टडी टेबल के पास रख दें। ऐसा माना जाता है कि, ऐसा करने से उनका पढ़ाई में मन लगेगा और साथ ही याद्दाश्त भी अच्छी होती है। 

कहानी सुनाना और सुनना 

बसंत पंचमी पर बच्चों को कहानियों के माध्यम से शिक्षा देना एक शानदार तरीका है। ऐसे में आप देवी सरस्वती की कहानियां सुनाएं, जैसे उन्होंने ब्रह्मा जी के सृष्टि निर्माण में कैसे मदद की। इसके आलावा बच्चों को अपनी कल्पना के आधार पर एक कहानी लिखने या सुनाने के लिए प्रोत्साहित करें।

ऐसे कराएं बच्चों से पूजा

अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है और उसका ध्यान पढ़ाई से बार-बार भटकता है, तो ऐसे में अपने बच्चे से देवी सरस्वती की पूजा कराएं। बच्चे के हाथों से पीले फल, फूल, केसर के पीले चावल मां सरस्वती को चढ़ाएं। इससे देवी प्रसन्न होती हैं और आपके बच्चे के मानसिक विकास का आशीर्वाद देती हैं। 

बच्चे को अक्षर-अभ्यास कराएं 

बसंत पंचमी पर बच्चों को अक्षर लिखने की शुरुआत कराना शुभ माना जाता है। इसलिए छोटे बच्चों को चावल या आटे पर पहली बार अक्षर लिखवाएं। इसके आलावा बड़े बच्चों को स्लेट और चॉक देकर पूजा स्थल पर अक्षर लिखने का अभ्यास कराएं। ऐसा करने से उन्हें ज्ञान के प्रति सम्मान दिखाई देने लगता है।

इस काम से मिलेगी तरक्की

जिन बच्चों को क्लास में बोलने में दिक्कत हो या फिर वे पढ़ने के बाद भी सही तरीके से लिख नहीं पाते हैं, तो इसके लिए बसंत पंचमी पर चांदी की कलम को शहद में डूबोकर बच्चे की जीभ पर ऊं लिखें। ऐसी मान्यता है इससे बोलने में आ रही परेशानी दूर होती है और संतान पढ़ाई में आगे रहती है। 

पढ़ाई में आ रही रुकावट के लिए 

जिन छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ रही है, तो उनसे बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित कराएं और फिर ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ मंत्र का 108 बार जाप कराएं।  मान्यता है इससे पढ़ाई में सफलता मिलती है। 

याद करने की शक्ति होगी तेज

बसंत पंचमी पर बच्चों के हाथों जरुरतमंदों को किताबें और पेन दान कराएं। मान्यता है कि ऐसा करने से वाणी दोष दूर होता है और बच्चे की याद करने की शक्ति तेज होती है। बच्चों का मन आध्यात्म की ओर अग्रसर कराने के लिए किताबें और पेन देवी सरस्वती के चरणों में अर्पित करें।

ये भी पढ़े ! Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी की तारीख को लेकर न हों कंफ्यूज, पूजा के दिन जरूर करें ये काम!