Weather Update Today (14 February 2025): दिल्ली-राजस्थान समेत इन राज्यों में गर्मी व जहरीले हवा का प्रकोप जारी!  

Weather Update Today: दिल्ली में तेज हवाओं की वजह से तापमान में भी कमी आई है। लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के अभी से संकेत मिल रहे हैं। तेज हवाओं का दौर थमते ही गर्मी का दौर शुरू होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज हवा का प्रकोप जारी रहेगा। 

राजस्थान-बिहार समेत अन्य राज्यों में सर्दी धीरे-धीरे विदा हो रही है और लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। दरअसल, उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और पश्चिमी हवाओं के असर से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लेकिन 15 फरवरी से मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका जताई है, तो चलिए जानते है की आज आपके शहर में मौसम का हाल क्या रहने वाला है। 

30°C तक पहुंचा दिल्ली का अधिकतम तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी मौसम में ठंडी हवाओं के साथ हल्की गर्माहट महसूस हुई। दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री  सेल्सियस के करीब आ पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में यहां शीतलहर की वापसी हो सकती है, जिससे दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलती नजर आएगी। हालांकि सुबह और शाम के समय अब भी दिल्ली में ठंड बरकरार है। ऐसे में कपल्स अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली में बाहर निकल सकते हैं।

राजस्थान में जारी है तेज हवाओं का चलन

राजस्थान में मौसम बदलने लगा है। यहां अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में और वृद्धि देखी जाएगी। बता दें कि अरब सागर से उठ रही हवाओं के कारण राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं।

बिहार में हो रही सर्दी की विदाई

शुक्रवार (14 फरवरी) को यूपी में 20-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बिहार में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। बिहार में अब सर्दी की विदाई हो चुकी है. दिन के समय तापमान बढ़ गया है और गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन सुबह और शाम हल्की ठंड बनी हुई है। 

इन राज्यों में बारिश होने की आशंका 

मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना के साथ-साथ पश्चिमी बंगाल के दार्जिलिंग, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, असम, नागालैंड, और मेघालय में 15 फरवरी तक भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़े ! Weather Update Today (13 February 2025): दिल्ली को बाय बोलेगा सर्दी, यूपी समेत अन्य राज्यों में तेज हवा का अलर्ट जारी!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !