UP Weather Alert: पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है, जिसमे उत्तर प्रदेश के साथ कई पड़ोसी राज्य भी शामिल। दरअसल, लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव, जिसे देहाती भाषा में ‘गुड़ा’ भी कहा जाता है। लेकिन, इन दिनों यूपी के कई शहरों में बर्फीली हवा और कड़ाके की सर्दी ने अपना रवैया जमा लिया है।
लेकिन, मौसम विभाग का मानना है कि, आज यानी सोमवार को मौसम साफ रहेगा और कोहरे के बीच हल्की धूप भी निकलेगी। हालांकि हवाएं चलने की वजह से गलन से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभग का कहना है कि आने वाले 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में बर्फीली बारिश होने की आशंका है।
आज के तापमान में आ सकता है भारी उछाल
दरअसल, BHUके मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया रिपोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। वहीं, बात करें इसके न्यूनतम तापमान की तो इसमें भी भारी बदलाव देखने को मिल सकता है।
उत्तर पश्चिमी इलाको में तेज हवाओं का असर
मौसम विभाग की मानें तो, आज यानी सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञानी की मानें तो सोमवार से उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में काफी बर्फीली हवाएं बाह सकती है, तो वही दूसरी तरफ कोहरा की स्थिति खत्म हो जाएगी। सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिलने वाली है, वही दिन का पारा भी बढ़ सकता है।
यूपी में हो सकती है 2 दिन तक बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम बिगड़ेगा और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा, उसके बाद इसमें कमी आएगी। इसके आलावा नोएडा सहित यूपी के इन 21 जिलों में अगले 72 घंटे में तूफानी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़े ! MP Weather Today: मध्य प्रदेश में 26.8°C गिरा न्यूनतम तापमान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम!