MahaKumbh Fire: महाकुंभ मेले में कैसे लगी आग ?, सामने आई ये महत्वपूर्ण वजह!

MahaKumbh Fire: बीते दिन 19 जनवरी, रविवार के दिन महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, जिसके वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से एडीएम प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित की गई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर आग लगी और फिर धमाका हुआ था। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

कॉटेजों में रखे 13 LPG सिलिंडर एक साथ फटने लगे 

दरअसल, 19 जनवरी 2025, दिन रविवार को दोपहर बाद लगभग 4 बजे के आसपास श्रीकरपात्र धाम के श्रद्धालु पवन त्रिपाठी के कॉटेज से धुआं उठने लगा। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कॉटेज से लपटें उठने लगीं। शिविर में मौजूद लोगों ने देखा तो चारो ओर अफरा तफरी मच गई। आग को बुझाने के लिए लोग पानी लेकर भी दौड़ पड़े, लेकिन देखते ही देखते आग फैल गई और अन्य कॉटेजों को भी चपेट में ले लिया। 

महाकुंभ में प्रयागराज को मिलेगी बड़ी सौगात

22 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को बड़ी सौगात मिलने जा रही है।  इसमें प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। आज से ही शुरू होगी पांच कोशी परिक्रमा। और संगम पूजन के बाद शुरू होगी पांच कोशी परिक्रमा। 

अग्निकांड पर क्या बोले प्रयागराज के DM 

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

कई मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 

दअरसल, धमाके होते देख एकबारगी तो पुलिस व फायरकर्मियों को भी कदम पीछे की ओर खींचने पड़े। हालांकि करीब 25 मिनट बाद धमाके बंद होने के बाद एक बार फिर पूरी ताकत से फायरकर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। तब जाकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे के करीब आग बुझाई जा सकी। हालांकि, सुलग रहे बांस-फूस को पूरी तरह ठंडा करने में दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।

ये भी पढ़े ! Maha Kumbh 2025: ब्रेकअप और बेरोजगारी ने ‘अभय सिंह’ को कैसे बनाया अध्यात्म, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा!