Maha Kumbh 2025: ब्रेकअप और बेरोजगारी ने ‘अभय सिंह’ को कैसे बनाया अध्यात्म, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

Maha Kumbh IIT Engineer Baba: प्रयागराज के महाकुंभ में नागा बाबा, अघोरी, मॉर्डन साध्वियां और बाल नागा साधु हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं। इस महाकुंभ में आए ऐसे ही एक बाबा की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। इन्हें ‘मसानी गोरख बाबा’, ‘इंजीनियर बाबा’ और ‘IITian Baba’ कहा जा रहा है। 

इनका दावा है कि उन्होंने IIT Bombay से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है। साइंस का रास्ता छोड़कर उन्होंने आध्यात्म का रास्ता अपना लिया। अब उन्हें आध्यात्म की जिंदगी में शांति मिलती है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

कौन हैं इंजीनियर बाबा ‘अभय सिंह’

दरअसल, हरियाणा के मूल निवासी और IIT Bombay के पूर्व छात्र अभय सिंह को अब ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से जाना जाता है। वह महाकुंभ में श्रद्धालुओं को विज्ञान और अध्यात्म का अनोखा संगम समझा रहे हैं। अभय सिंह ने एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में अपने गहन ज्ञान का उपयोग करते हुए, कॉपी और डायग्राम के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन और अध्यात्म का महत्व समझाया।

इंजीनियर बाबा ने कहा, ”साइंस केवल भौतिक जगत को समझाने का माध्यम है, लेकिन इसका गहन अध्ययन हमें अध्यात्म की ओर ले जाता है। जो व्यक्ति जीवन को पूर्ण रूप से समझ लेता है, वह अंततः अध्यात्म की गोद में चला जाता है।”

परिवार के सभी सदस्यों का फ़ोन नंबर किया ब्लॉक 

कर्ण सिंह ने कहा कि अभय ने उनके सामने कभी खुलकर बात नहीं किया है। वह मुझसे कम बातें किया करता था। बेटे ने न तो मुझसे और न ही अपनी मां से अध्यात्म के बारे में बात की। अभय फोन पर बात करने का शौकीन नहीं था। वह कहता था कि आप फोन पर मैसेज कर दिया करो। लेकिन पिछले करीब 6 माह से उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के फोन नंबर ब्लाॅक कर रखे हैं, जिसकी वजह से उसका पता नहीं चल पाया था। 

‘पैसा कमाउंगा पर शांति नहीं मिलेगी’

एक चैनल से बात करते हुए अभय सिंह ने कहा कि वह मुक्त हैं और कुछ भी कर सकते हैं। अपने अतीत के बारे में उन्होंने कहा कि जब वह आईआईटी में पढ़ाई कर रहे थे, तब उनके मन में यह सवाल बार-बार आता था कि इसके बाद मैं क्या करूंगा। अधिक से अधिक किसी कंपनी को ज्वाइन कर लूंगा और पैसे कमाऊंगा, लेकिन इससे मुझे शांति तो नहीं मिल सकेगी।

गर्लफ्रेंड से तोड़ा सारा रिश्ता 

अभय बताते हैं कि बालमन पर पड़े इस असर ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल डाली। वह कहते हैं इसी डर से उन्होंने शादी नहीं की। वह बताते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता था कि ऐसे ही लड़ाई झगड़ा करना है तो इससे अच्छा है कि अकेले ही जियो। अभय बताते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड भी थी। लेकिन उन्हें पता ही नहीं था, कि इसको कैसे निभाया जाए। मैंने एक फिल्म बनाई और मेरी बचपन की सारी यादें फिर ताजा हो गईं। फिर मैंने वह रिश्ता खत्म कर दिया। मैं फीलिंगलेस हो गया था।’

ये भी पढ़े ! ISRO ने रचा एक नया इतिहास, स्पेस में दोनों सैटेलाइट को जोड़ने में मिली बड़ी कामयाबी!