Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में आज जारी हुआ कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए आज का मौसम!

Delhi NCR Weather Today: देश की राजधानी नई दिल्ली में जनवरी में भारी ठंड के दिन जारी रहेंगे। आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बर्फ की चादर और बर्फीली हवाओं से छूट रही कंपकंपी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट का दावा है कि, अगले तीन दिन धूप खिलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी भी बरकरार रहेगी। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप भी काफी हद तक बढ़ा है, तो आइये जानते है कि दिल्ली-एनसीआर के किन इलाको में बर्फ की चादर और बर्फीली हवाओं चल रही है।

दिल्ली-एनसीआर में जारी हुआ कोल्ड डे का अलर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाको में कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके बाद से यहाँ न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है और सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग का कहना यह भी है कि, दिन में हल्की धूप निकलने की उम्मीद है। मगर, इस धूप का असर तापमान पर जरा सा भी नहीं पड़ेगा।

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानमौसम विभाग का अलर्ट
दिल्ली21 डिग्री सेल्सियस10 डिग्री Cघने कोहरे का येलो अलर्ट
नोएडा19 डिग्री सेल्सियस09 डिग्री Cकोल्ड डे का अलर्ट
गाजियाबाद19 डिग्री सेल्सियस09 डिग्री Cकोल्ड डे का अलर्ट
ग्रेटर नोएडा18 डिग्री सेल्सयस08 डिग्री Cकोल्ड डे का अलर्ट
फरीदाबाद20 डिग्री सेल्सियस08 डिग्री Cकोल्ड डे का अलर्ट
गुरुग्राम18 डिग्री सेल्सयस08 डिग्री Cकोल्ड डे का अलर्ट

दिल्ली में आज का मौसम

मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए हुए रहेंगे। यहाँ पर सुबह के समय अधिकतर इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा और स्मॉग का भारी प्रकोप रह सकता है। कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की भी उम्मीद है। वही, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना 

मीडिया रिपोर्ट ने भी दवा किया है कि, दिल्ली में सोमवार को मौसम साफ रहने की आशंका हैं। वही, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया रह सकता है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की उम्मीद जताई जा रही है। 20 और 21 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है। IMD के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़े ! Bihar Weather Alert: पूरे बिहार में अगले 2 दिनों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट, कुछ दिनों के लिए सूर्यदेव नहीं देंगे दर्शन!