डोनाल्ड ट्रंप ने लांच किया Trump Meme Coin, सिर्फ 2 घंटे में 8000% बिलियन अमेरिकी डॉलर हुई पार!

Trump Meme Coin: भारत का परोसी देश अमेरिका में एक बार फिर राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने बीते दिन शुक्रवार को एक नया क्रिप्टो टोकन $TRUMP को लॉन्च कर दिया है। यह मीम कॉइन लांच होते ही क्रिप्टो मार्केट में धमाल मचा दिया है। कुछ ही घंटे में इसमें करीब 8000 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुछ ही घंटो में इसका मार्केट कैप 15 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। जब इसका मार्केट कैप 10 अरब डॉलर पहुंचा तो इसने s&p के पिछले 40 साल के रिटर्न को पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए मीम कॉइन के बारे में विस्तार से जानते है।  

डोनाल्ड ट्रम्प ने लांच किया मेम सिक्का ‘$TRUMP’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में दोबारा बनने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेम सिक्का ‘$TRUMP’ को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि, जिस समय इस सिक्का को लांच किया गया था। उस समय इसकी कीमत $0.18 थी, जो कुछ ही घंटे में बढ़कर 7,790 फीसदी के साथ 15.13 डॉलर पहुंच गई। लॉन्च के पहले दो घंटे में इसमें 4,200 फीसदी तेजी देखने को मिली। 

सोलाना बेस्ड इस मीम कॉइन की शुरुआत ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्वीटर और ट्रुथ सोशल मीडिया के पोस्ट किया। कई यूजर्स इस भ्रम में थे कि कही ट्रंप का सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है। लेकिन मीम कॉइन में बढ़ोतरी को देख यूजर्स को भरोसा हो गया। इसके लॉन्च के तीन घंटे में ही $TRUMP का मार्केट कैप $8 अरब तक बढ़ गया।

क्या है $TRUMP मीम कॉइन

दरअसल, $TRUMP एक तरह का मीम कॉइन है, जो खासतौर पर सोशल मीडिया प्लेर्फोर्म को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसे सोलाना ब्लॉकचेन पर लॉन्च किया गया है, जो अपनी पवार और कम लागत वाली ट्रांजेक्शन तकनीक के लिए बहुत पॉपुलर है। 

TRUMP मीम कॉइन का थीम

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में ट्रेडिंग वॉल्यूम $1 अरब के करीब पहुंच चूका है। एक ट्रेडर ने एक घंटे से भी कम समय में लगभग $20 मिलियन का मुनाफा कमा लिया है। यह कॉइन ट्रंप की थीम ‘फाइट, फाइट, फाइट’ से प्रेरित है। इस मीम कॉइन को 200 मिलियन कॉइन के साथ लॉन्च किया गया, जो अगले तीन साल में कुल 1 अरब की सप्लाई करेगी। टोकन का 80% हिस्सा The Trump Organization की सहयोगी कंपनी CIC Digital LLC और दो दिन पहले रजिस्टर हुई Fight Fight Fight LLC के पास मौजूद करा दी जाएगी।

Trump Coin Price 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब मेम कॉइन ‘$TRUMP’ को लांच किया था, तब इसकी कीमत $0.18 थी, जो कुछ ही घंटे में 7,790 फीसदी तेजी के साथ 15.13 डॉलर पहुंच गई। वही, लॉन्च के पहले ही 2 घंटे में इसमें 4,200 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े ! धांसू लुक और 156cc का पावरफुल इंजन के साथ भारत में लांच हुआ Hero Xoom 160, जानें कीमत!