Petrol Diesel Price Today (29 January 2025): पेट्रोल-डीजल के कीमतों में की गई कटौती, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट!

Petrol Diesel Price Today:  अगर हम बात करें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की तो यहाँ पर वर्तमान समय में स्थिर है और 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार चल रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कच्चे तेल की कीमत जहां 72.79 डॉलर प्रति बैरल है, वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 76.69 डॉलर प्रति बैरल है। 

इस बीच देश में तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया है। देश के कुछ हिस्सों में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि कुछ राज्यों में कीमतों में कमी आई है। देश के 4 महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में ही कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

देश के 4 महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत 

देश की राझड़ानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है। वही, मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर है। और कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर के आसपास बताई जा रही है। 

जानिए अपने शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत  

अगर आप भी भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते है, तो यहाँ आपको सभी राज्यों और शहरों का लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के कीमत की जानकारी मिल जाएगी।

शहर (City)  पेट्रोल (Petrol)डीजल (Diesel)
दिल्ली 94.7787.67
मुंबई 103.4489.97
कोलकाता 104.9591.82 
चेन्नई 101.0392.39
बेंगलुरु 102.8688.94
लखनऊ 94.6587.76
नोएडा 94.8788.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.2482.40
पटना 105.1892.04

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

राज्य स्तर पर बात करें तो आज महाराष्ट्र में पेट्रोल (Petrol Price In Maharashtra Today) 23 पैसे घटकर 105.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 24 पैसे घटकर 91.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, गुजरात में पेट्रोल के दाम 46 पैसे घटकर  95.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46 पैसे घटकर 90.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 

ये भी पढ़े ! Gold Silver Price Today (30 January 2025): सोना-चांदी के दामों ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें अपने शहर का ताज़ा भाव!