Melania Coin Price: मेलानिया ट्रंप ने लांच किया अपना क्रिप्टो कॉइन $MELANIA, पति डोनाल्ड ट्रंप को लगा जोर का झटका!

Melania Coin Price: भारत का परोसी देश अमेरिका में एक बार फिर राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने अभी हाल ही में अपनी मीम कॉइन $TRUMP को लॉन्च की थी। अब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी अपनी क्रिप्टोकरेंसी $MELANIA लॉन्च कर दी है, जिसके वजह से डोनाल्ड ट्रंप को सबसे बड़ा झटका लगा है। 

दरअसल, क्रिप्टो कॉइन $MELANIA लॉन्च होने के चार घंटे के अंदर 24,000% के पार हो गई। इसकी शुरुआत लगभग जीरो से हुई और देखते ही देखते इसकी कीमत 13 डॉलर तक पहुंच गई। इसके साथ ही इसकी फुली डाइल्यूटेड वैल्यू भी 13 अरब डॉलर पहुंच गई। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

क्या है ट्रंप की मीम कॉइन

हालाँकि, डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक क्रिप्टो टोकन $TRUMP लॉन्च किया था, जो लॉन्च होते ही क्रिप्टो मार्केट में धमाल मचाया। लेकिन, कुछ ही घंटे में इसमें करीब 8000 फीसदी तेजी देखने को मिली और देखते ही देखते इसका मार्केट कैप 15 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। इसका मार्केट कैप जिस तेजी से उछल रहा था, उससे लोगों को लगा कि, कहीं ट्रंप के अकाउंट को किसी ने हैक तो नहीं कर लिया है। लेकिन ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इसकी पुस्टि साफतौर पर कर दिया।

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप परिवार का दबदबा

CoinGecko रिपोर्ट के मुताबिक, $TRUMP लॉन्च होने से पहले ही क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप-आधारित क्रिप्टो टोकन की कुल ट्रेडिंग वैल्यू $13 बिलियन थी। लेकिन, ट्रंप से जुड़े निवेशक 800 मिलियन $TRUMP टोकन तक पहुँच गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे बाजार में $51 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद बढ़ सकती हैं।

$MELANIA की कीमत 

बात करें मेलानिया ट्रंप के $MELANIA कॉइन की कीमत की तो इसकी कीमत सुबह के समय  $0.1702 थी, जो 3035.16 प्रतिशत की बढ़त थी। इस क्रिप्टो का कुल मार्केट कैप $7.31 मिलियन तक पहुंच गया।

$TRUMP की कीमत में आई भारी गिरावट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मेलानिया के $MELANIA लॉन्च के तुरंत बाद, $TRUMP की कीमत में 50 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है। वही,  $TRUMP की कीमत $41 तक पहुंच गई थी, हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ और यह $47 पर ट्रेड कर रहा था। CoinMarketCap के अनुसार, $TRUMP की मार्केट कैप $9.82 बिलियन थी, जो पिछले दिन के मुकाबले 83 प्रतिशत तक का आंकड़ा पार कर दिया है।

ये भी पढ़े ! डोनाल्ड ट्रंप ने लांच किया Trump Meme Coin, सिर्फ 2 घंटे में 8000% बिलियन अमेरिकी डॉलर हुई पार!