Gold Silver Price Today (29 January 2025): सोना-चांदी के दामों में लगा भारी ब्रेक, जानें अपने शहर का लेटसेट रेट!

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही। लेकिन, आज आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण लोकल मार्केट में सोना-चांदी के कीमत ने एक बार फिर थम गई है। जहाँ, राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 160 रुपये की गिरावट आई। 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। तो चलिए आज के सोना और चाँदी के दामों के बारे में जानते है।  

जानिए अपने शहर का आज सोने का भाव

भारत के सभी शहर का 29 जनवरी 2025 सोने का भाव, जोकि नीचे निम्नलिखित है।  

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹7,5260₹8,2100₹6,2060
मुंबई में सोना का भाव₹7,5260₹8,2100₹6,1580
दिल्ली में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
कोलकाता में सोना का भाव₹7,5260₹8,2100₹6,1580
अहमदाबाद में सोना का भाव₹7,5310₹8,2150₹6,1620
जयपुर में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
पटना में सोना का भाव₹7,5310₹8,2150₹6,1620
लखनऊ में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
गाजियाबाद में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
नोएडा में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
अयोध्या में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
गुरुग्राम में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹7,5410₹8,2250₹6,1700

क्या है सोने और चांदी पर आउटलुक 

केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा कि गोल्ड के लिए रेजिस्टेंस लेनल 79990-80395-80640 रुपए प्रति 10 ग्राम का है। वही, सपोर्ट लेवल 79340-79095-78690 रुपए प्रति 10 ग्राम है। सिल्वर के लिए रेजिस्टेंस लेवल 91280-92345-93300 रुपए प्रति किलोग्राम है। वही, 89260-88305-87240 रुपए प्रति किलोग्राम लेवल है। 

ग्लोबल मार्केट में टूटा सोने का रिकॉर्ड 

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में ऊपरी स्तरों से करेक्शन देखने को मिल रहा है। कॉमैक्स पर कीमतें 2 महीने के हाई से फिसल गया है। विदेशी बाजारों में सोने का भाव सोमवार को 2735 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे फिसल गया है।  इससे पहले के ट्रेडिंग सेशन में 2770 डॉलर के लेवल तक पहुंचा, जो 2 महीने का हाई है। अजय केडिया के मुताबिक निवेशक सोने में निवेश की बजाय फिक्स्ड इनकम और डिफेंसिव इक्विटीज को पसंद कर रहे।

ये भी पढ़े ! Weather Update Today (29 January 2025): दिल्ली में गर्मी के बीच दिखाई दिया ठंड की आहट, यूपी-बिहार में धुप निकलने की सम्भवना!