Gold Rate Patna: शादियों के सीजन के वजह से पिछले कई दिनों से सोना-चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है। कल सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिला और आज सोना-चांदी के भाव में अचानक से भारी ब्रेक लगा गया। एक्सपर्ट की मानें तो आज मलमास खत्म हो गया है। शायद यही वजह है कि अब लोग अब मांगलिक कार्य करना भी शुरू कर देंगे।
शादी-बिहाय के लिए भी इस बार अच्छे योग बन रहे हैं, ऐसे में सुस्त पड़ी बाजार की रौनक एक बार फिर लौट आई है। साथ ही, सोमवार को बाजार खुलते ही इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसीलिए वर्तमान समय में सोने-चांदी खरीदारी करने का सुनहरा मौका है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
क्या है आज का सोने का रेट
वर्त्तमान समय में पटना के सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज भी 24 कैरेट सोने की कीमत 80400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थमी हुई है। वही, 22 कैरेट सोना 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। इसके आलावा 18 कैरेट सोने की कीमत में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसका दाम आज भी 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रुका हुआ है।
चांदी की दामों में हुई भारी बढ़ोतरी
बीते शनिवार को चांदी की दामों में उछाल देखने को मिल सकता है। वही, आज यानी रविवार को इसमें दामों में स्थिरता देखने को मिल सकती है। आज भी सर्राफा बाजार में चांदी 92,000 रुपये प्रति किलो पर ही उपलब्ध है। लेकिन, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 85,000 रुपये प्रति किलो दर्ज के हिसाब से देखने को मिला।
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट
अगर बात करे पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज कीमत की तो इसमें भी ज्यादा कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज भी 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। और 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थामी है।
सोमवार को दोनों की कीमत में हो सकता है बदलाव
मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, वर्तमान समय में भले ही सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन सोमवार को मार्केट खुलते ही इनके कीमतों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते है। वही, बाजार के एक्सपर्ट का भी कहना है कि सोमवार को सोना-चाँदी के कीमतों में उछाल देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े ! डोनाल्ड ट्रंप ने लांच किया Trump Meme Coin, सिर्फ 2 घंटे में 8000% बिलियन अमेरिकी डॉलर हुई पार!