Budget 2025: मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार का हवाला देकर वोट लिया। मतदाताओं ने भरोसा किया और 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीटें देकर भाजपा की सरकार बनवाई।
डबल इंजन की सरकार का लाभ भी मिला। जब जितना चाहा केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए बजट मिला। एक फरवरी को फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट प्रस्तुत करेंगी। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को भरोसा है कि यह प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला होगा।
आयकर में राहत होने की संभावना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत छूट की सीमा को ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹3 लाख कर सकती हैं। इससे बचत और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और लोगों को अपने भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।
आयकर विभाग के कुछ महत्वपूर्ण उम्मीदें
- कर संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन के कारण वर्ष 2025-26 में डेढ़ लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। यदि यह राशि मिल जाती है तो प्रदेश में निश्चित तौर पर विकास का पहिया तेजी से घूमेगा।
- वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने 3,65,067 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया था। इसमें केंद्रीय करों का हिस्सा 5,753 और सहायता अनुदान 44,891 करोड़ का अनुमानित था यानी लगभग 26 प्रतिशत।
- पहली छमाही में केंद्रीय करों के हिस्से में 42,767 करोड़ रुपये जो बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 19.62 प्रतिशत अधिक रहे। हालांकि, केंद्रीय सहायता अनुदान में यह स्थिति नहीं रही।
- अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच केवल 12 हजार करोड़ रुपये ही मिले, जो इसी अवधि में वर्ष 2023-24 की तुलना में 28.37 प्रतिशत कम रहे। इसका बड़ा कारण विभागों द्वारा केंद्रीय योजनाओं में राशि का उपयोग करके उपयोगिता प्रमाण पत्र का समय पर न भेजना रहा।
- जाहिर है कि इससे जल जीवन मिशन जैसी केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का काम भी प्रभावित हुआ। इसे पटरी पर लाने के लिए सरकार ने अनुपूरक बजट के माध्यम से विभागों को अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई और नियमित निगरानी कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने प्रारंभ किए।
ग्रीन स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ापा
स्टार्टअप्स के लिए टैक्स हॉलिडे को 5 साल तक बढ़ाने और ग्रीन स्टार्टअप्स व महिला केंद्रित फंड्स के लिए विशेष प्रोत्साहन देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा, टियर-2 और टियर-3 शहरों में क्षेत्रीय स्टार्टअप हब स्थापित किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़े ! Budget 2025: क्या भारत सरकार आम आदमी के लिए टैक्स का बोझ करेगी कम ?, यहाँ जानें पूरी जानकारी!